Advertisement

जब विजय माल्या के पैसे पर क्रिस गेल ने ऐश की थी

जनवरी 24, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल की फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मालिक विजय माल्या के शानदार बंगले में पांच दिन व्यतित करने का मौका मिला था। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद

Advertisement
क्रिस गेल इमेज
क्रिस गेल इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 24, 2017 • 10:09 PM

जनवरी 24, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल की फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मालिक विजय माल्या के शानदार बंगले में पांच दिन व्यतित करने का मौका मिला था। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन: आई डोंट लाइक क्रिकेट, आई लव इट में किया है’। जब शाहरूख से मिलने के लिए पठान ब्रदर्स को करना पड़ा घंटों इंतजार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 24, 2017 • 10:09 PM

 

Trending

गौरतलब है कि आईपीएल में आरबीसी के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने विजय माल्या के आलीशान बंगले के बारे में सुना। दो मैचों के बीच पांच दिन का समय था ऐसे में उन्होंने तय किया कि टीम के मालिक विजय माल्या के बंगले में क्यों न वक्त बिताया जाया।

आगे की स्लाइड में जाने एक कूक के सामने कैसे हैरान रह जाते हैं क्रिस गेल

 

गेल आगे अपनी आत्मकथा में लिखते हैं- हवाई अड्डे से मुझे कार लेने आई औऱ मैं सीधे वहां पहुंच गया। वह होटलों से भी बड़ा बंगला था और मैने ऐसा बंगला पहले कभी नहीं देखा था।

गेल ने वहां ढ़ेर सारी मस्ती की। वे वहां के गोल्फ कोर्ट में भी घूमे। गेल आगे लिखते हैं कि कुक से मैने पूछा कि मेनू में क्या है। तो उसने कहा कि कोई मेनू नहीं है। जो आप चाहो वह बन जाएगा। मुझे लगा कि मैं दुनिया का शहंशाह हूं। मैनें हर्ले डेविडसन चलाई। पहले कभी मैनें मोटरवाईक चलाई ही नहीं थी। औऱ तो और मैनें तिपहिया मोटरबाइट देखी ही नहीं 
थी। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement