Advertisement

खुशखबरी: आईपीएल के बाद अब भारत में इंडियन चैंपियंस लीग की शुरुआत होगी

2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत में आईपीएल के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग  की शुरुआत हुई है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग  को भी भारत में काफी सफलता मिली है ऐसे में अब खबर आ रही है कि भारत के कुछ बिजनसमैन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 02, 2016 • 17:00 PM
खुशखबरी: आईपीएल के बाद अब भारत में इंडियन चैंपियंस लीग की शुरुआत होगी
खुशखबरी: आईपीएल के बाद अब भारत में इंडियन चैंपियंस लीग की शुरुआत होगी ()
Advertisement

2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत में आईपीएल के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग  की शुरुआत हुई है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग  को भी भारत में काफी सफलता मिली है ऐसे में अब खबर आ रही है कि भारत के कुछ बिजनसमैन टी- 20 की सफलता को देखकर एक नए लीग की शुरूआत करने वाले है जिसका नाम इंडियन चैंपियंस लीग रखा गया है। दुखी करने वाली खबर, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का हुए निधन

इंडियन चैंपियंस लीग की शुरूआत इसी साल 2016 में हो सकती है। लेकिन खबर की मानें तो इस लीग को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता नहीं मिली है जिसके कारण इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आईसीसी के अनुसार ऐसे लीग जिसमें वहां के बोर्ड शामिल नहीं हो वो गैरकानूनी है। Breaking News: युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के समय का किया एलान    

Trending


मीडिया में खबर के अनुसार इस लीग में 8 टीमें भाग ले रही हैं जिनके नाम दिल्ली बादशाह, इंदौर रॉकेट्स, मुंबई स्टार्स, चेन्नई वॉरियर्स, हैदराबाद राइडर्स, बैंगलोर टाइगर्स, लखनऊ सुपरस्टार्स और चंडीगढ़ हीरोज़ जैसी फ्रेंचाइजी इस लीग में हिस्सा लेंगी। BREAKING: टी- 20 में कोहली अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी से पछड़ गए हैं

आईसीएल 2016 में कई दिग्गज खिलाड़ियों के खेलने की खबर है मसलन हर्शेल गिब्स, जस्टिन केंप, सनथ जयसूर्या, कामरान अकमल, शोएब मक़सूद, दानिश कनेरिया, इमरान फ़रहत और सलमान बट जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। सचिन ने नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना गुरु

अभी इस बात की खबर नहीं आई है कि इस लीग में कोई भारतीय क्रिकेटर भी खेलेगा लेकिन आने वाले समय में इस लीग को लेकर काफी खुलासे होने वाले हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS