Advertisement

OMG: फाफ डु प्लेसिस मैच में गेंद से छेड़छाड़ करते पकड़े गए,मिल सकती है बड़ी सजा

17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इस हार के बाद मेजबान टीम को चौतरफा आलोचनाओँ का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस शानदार

Advertisement
फाफ डु प्लेसिस मैच में गेंद से छेड़छाड़ करते पकड़े गए,मिल सकती है बड़ी सजा
फाफ डु प्लेसिस मैच में गेंद से छेड़छाड़ करते पकड़े गए,मिल सकती है बड़ी सजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 17, 2016 • 12:26 AM

17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इस हार के बाद मेजबान टीम को चौतरफा आलोचनाओँ का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस शानदार सीरीज के बाद कुछ ऐसा सामनें आया है जो साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को परेशानी में डाल सकता है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 17, 2016 • 12:26 AM

OMG: विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM नरेंद्र मोदी के बारे में बोला ऐसा

ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने एक वीडियो जारी की है जिसमें मेहमान टीम के कप्तान डु प्लेसिस होबार्ट टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान गेंद को चमकाते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने जो थूक लगाया है वो मुंह में जमा मिंट का है।

Trending

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

यह उस समय की घटना है जब तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पारी का 54वां ओवर डाल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर वापस पवेलियन लौट चुका था औऱ स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन था। करीब 30 सेकेंड की इस वीडियो में दिख कि डु प्लेसिस जबान में जमी सफेद परत को उंगली से निकाला कर कूकाबुरा गेंद पर मल रहे हैं,। ऐसा उन्होंने ऐसा कम से कम दो से तीन बार किया।

खबरों के अनुसार इस घटना के बाद ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 161 रन पर ही सिमट गई। 

बड़ी खबर: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये खिलाड़ी

इस मामले में डु प्लेसिस को खेल के नियम के उल्लंघन का दोषा माना जा सकता है। एमसीसी के क्रिकेट कानून के अनुसार 42/3 में साफ बताया गया है कि को भी फिल्डर गेंद को चमकाने के लिए किसी भी पदार्थ का इस्तेमाल नहीं कर सकता। डु प्लेसिस  के मुंह में मिंट थी और गेंद को चमकते वक्त उन्होंने इसका इस्तमाल किया, जो कृतिम पदार्थ कहलाएगा।

इससे पहले भी फाफ डु प्लेसिस गेंद से छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर सुर्खियों मे रहे हैं। उन्हें इस पर्थ में खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जानबूझकर गेंद को मैदान पर बाउंस कराकर ख़राब करने के लिए चेतावनी दी गई थी। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ साल 2013 में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने पेंट की ज़िप पर गेंद को रगड़ा था।  जिसके बाद उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर काटा गया था। 

PHOTOS: उमेश यादव की वाइफ की खूबसूरती देखकर आप दंग रह जाएगें

 

Advertisement

TAGS
Advertisement