हो गया ऐलान, तीसरे टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर टीम में शामिल
3 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर से खेले जानें वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ में फ्रैक्चर के चलते वह इंदौर टेस्ट मैच का
3 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर से खेले जानें वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ में फ्रैक्चर के चलते वह इंदौर टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
OMG: 84 साल के बाद भारत ने रचा टेस्ट क्रिकेट में यह बड़ा इतिहास, ऐसा पहली बार हुआ टीम इंडिया के साथ
धवन को 10 से 15 दिन आराम करने की सलाह दी गई है। हम आपको बता दें कि कोलकाता टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड की बाउंसर खेलने के चक्कर में धवन चोटिल हो गए थे।
Trending
अगर ऐसा हुआ तो नहीं होगा आईपीएल 2017
इससे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी हेमस्ट्रिंग के चलते दूसरा टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया में गौतम गंभीर की वापसी हुई थी। इस समय राहुल का तीसरा टेस्ट मैच मे खेलना तय नहीं है। जिसके बाद माना जा रहा है कि गौतम गंभीर होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़कर भारत बना टेस्ट का बादशाह
गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2014 में खेला था।