महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, किया अनोखा कारनामा
11 दिसंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। महिला बिग बैश लीग में भारत की हरमनप्रीत कौर सिडनी थंडर के तरफ से बिग बैश लीग खेल रही हैं। हालांकि सिडनी थंडर बीग बैश लीग के पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स से 6 रन से
11 दिसंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। महिला बिग बैश लीग में भारत की हरमनप्रीत कौर सिडनी थंडर के तरफ से बिग बैश लीग खेल रही हैं। हालांकि सिडनी थंडर बीग बैश लीग के पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स से 6 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत की हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग में अपनी शानदार शुरुआत की है।
बेहद हॉट है युवराज सिंह की साली टीना कीच, जरूर देखें
हरमनप्रीत कौर ने केवल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर कमाल कर दिया। मेलबर्न स्टार्स के द्वारा दिए गए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर के तरफ से हरमनप्रीत कौर ने गजब कर दिया। “सर विराट कोहली” ने की सर डॉन ब्रेडमैन की बराबरी
Trending
अपनी धमाकेदारी पारी में हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया खासकर कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलाई लैजेंड गिलक्रिस्ट ने हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी देख लाइव मैच के दौरान हरमन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
यहां देखिए हरमनप्रीत कौर ने लगाया ऐसा छक्का कि हैरान रह गए कमेंटेटर गिलक्रिस्ट ..
WHAT. A. SHOT! #WBBL02 https://t.co/mdqW3jdq65
— Rebel WBBL (@RebelWBBL) December 10, 2016
आपको बता दें कि बिग बैश के साथ हुए करार के साथ ही हरमनप्रीत विदेशी ट्वेंटी20 क्रिकेट लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।