Shocking: पहले टेस्ट मैच से पहले कोहली एंड कंपनी के लिए सामने आई ये बड़ी मुसीबत
कानपुर, 18 सितम्बर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों और पांच अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों के लिए भारत दौरे पर आ चुकी है और टेस्ट श्रृंखला शुरू होने में अब सिर्फ पांच दिन ही बचे हैं। बावजूद इसके कानपुर के ग्रीनपार्क
कानपुर, 18 सितम्बर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों और पांच अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों के लिए भारत दौरे पर आ चुकी है और टेस्ट श्रृंखला शुरू होने में अब सिर्फ पांच दिन ही बचे हैं। बावजूद इसके कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में निर्माण कार्य अभी चल ही रहा है। PHOTOS: ये हैं भारतीय क्रिकेट के सबसे रोमांटिक कपल, देखिए इनका बिंदास अंदाज
जर्जर हो चुकी बालकनी में हो चुके छेदों को लकड़ी के पटरों से छिपाने कोशिशें की जा रही हैं। उस पर तुर्रा ये कि इस जर्जर बालकनी के नीचे की गैलरी बच्चों के लिए रिजर्व रखी गई है।
उधर निर्माण कार्य की गुणवत्ता के हालात यह हैं कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की सबसे वीवीआईपी 'डायरेक्टर्स पवेलियन' जरा सी बरसात में जलमग्न हो जाती है। BREAKING: तेंदुलकर का रिकॉर्ड जल्द तोड़ेगें विराट कोहली, इस दिग्गज ने किया खुलासा
Trending
रविवार को जरा सी बारिश ने पूरे ग्रीनपार्क को डायरेक्टर्स पवेलियन की ओर रुख करने को मजबूर कर दिया। ग्रीनपार्क का यह पूरा वीवीआईपी इलाका किसी मलिन बस्ती सा नजर आ रहा था। OMG: बच्चे की पिटाई के मामले में यह साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार
महज 15 मिनट की बारिश में यह वीवीआईपी गैलरी जलमग्न हो गई। ग्रीनपार्क को अंतिम रूप दे रहे यूपीसीए के अधिकारी और कर्मचारी मौन साधे रहे। ग्रीनपार्क की मरम्मत का और देखरेख का काम कर रहे यूपीसीए के ललित खन्ना ने सफाई पेश करते हुए कहा, "अभी सफाई हो रही है।"
उधर बेहद जर्जर हालात में बालकनी की मरम्मत का काम शनिवार को भी हुआ। 500वां टेस्ट मैच बच्चों को फ्री में दिखाने की योजना की घोषणा आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला तीन दिन पहले ही कर चुके हैं। यूपीसीए ने फ्री में दी जाने वाली जगह को सी बालकनी के नीचे चुना जो पहले से ही जर्जर स्थिति में हैं।