करूण नायर का तिहरा शतक, तोड़ डाला कई दिग्गजों के महारिकॉर्ड को
19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच मे करूण नायर रिकॉर्डों की भरमार कर रहे हैं। करूण नायर ने अपने टेस्ट करियर में पहले शतक को तीहरा शतक में तब्दील कर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। अपने पहले शतक में सर्वोच्च
19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच मे करूण नायर रिकॉर्डों की भरमार कर रहे हैं। करूण नायर ने अपने टेस्ट करियर में पहले शतक को तीहरा शतक में तब्दील कर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। अपने पहले शतक में सर्वोच्च रन बनानें में करूण नायर ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ब्रायन लारा ने अपने पहले टेस्ट शतक में 277 रन की पारी खेली थी। अश्विन बने कपिल देव से बडे ऑलराउंडर , रच डाला टेस्ट क्रिकेट का यह बड़ा कारनामा
इसके अलावा करूण नायर भारत के तरफ से दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे तीहरा शतक जमाने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि सहवाग के नाम 319 रन दर्ज हैं। करूण नायर 303 रन बनाकर नाबाद रहे।
Trending
IPL 2017: इन बड़े खिलाड़ियों को इनके फ्रेंचाइजी टीमों ने किया टीम से बाहर, क्रिकेट फैन्स हुए हैरान
ऐसे में यदि करूण नायर 319 रन के स्कोर को पार कर लेते हैं तो भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन जाएगें।
हार्दिक पांड्या की वाइफ बेहद खूबसूरत है, जरूर देखें
सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट मे 2 दफा तीहरा शतक जमाए हैं। सहवाग 319 और 309 रन की पारी खेली थी. लाइव स्कोर