Advertisement

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन अब इस देश के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन की निगाहें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने पर टिक गई हैं। लेकिन इंग्लैंड नहीं अपने जन्म स्थान साउथ अफ्रीका की तरफ से। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान

Advertisement
 Kevin Pietersen
Kevin Pietersen ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 20, 2017 • 02:14 PM

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन की निगाहें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने पर टिक गई हैं। लेकिन इंग्लैंड नहीं अपने जन्म स्थान साउथ अफ्रीका की तरफ से। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पीटरसन ने कहा कि वह अगले दो साल साउथ अफ्रीका बहुत क्रिकेट खेलेंगे और फिर देखें कि भविष्य में उनके लिए क्या होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 20, 2017 • 02:14 PM

पीटरसन ने कहा कि “ मैं अगले दो साल में साउथ अफ्रीका में बहुत क्रिकेट खेलूंगा। मुझे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद हैं। मैं तब तक बल्लेबाजी करता रहूंगा जब तक मुझे बल्लेबाजी की कला रास आती रहेगी। मैं अभी ये कर रहा हूं लेकिन मैं अब बूढ़ा गो चुका हूं। मेरी पिंडली में चोट लगी है और मैं फील्डिंग ने कर पाया। कौन जानता है कि अगले दो सालों में मैं कहां होउंगा। अगर मैं अपनी बल्लेबाजी का मजा लेता रहूंगा तो हम देखेंगे की मैं कहां जाऊंगा। मैं बहुत खुशी वाली जगह में हूं।”  

Trending

पीटरसन ने कहा कि वह अगले साल इंग्लैंड में नहीं रहेंगे। वह साउथ अफ्रीका में एक आलीशान लॉज बनवा रहे हैं जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहेंगे और वहीं क्रिकेट खेलेंगे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेंदों के कारण 2013-14 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के वह इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं। और अब इंग्लिश टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो चुकी हैं।

पीटरसन ने बुधवार को सरे की ओर से खेलते हुए 35 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें 5 छक्के जड़े थे। यह पिछले दो सालों में उनका पहला इंग्लिश घरेलू मैच था। इसके बाद अब वह साउथ अफ्रीका में खेलेंगे। 

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैचों में 8181 रन, 136 वन डे मैचों में 4440 और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1176 रन बनाए हैं।

OMG: टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों रुपए की बारिश, कुंबले की भी हुई खूब कमाई

 

Advertisement

TAGS
Advertisement