अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने उड़ाई भारत के युवा बल्लेबाज की खिल्ली
फरवरी 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेबोर्न स्टेडियम में जारी अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टम्प्स तक इंडिया ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के
फरवरी 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेबोर्न स्टेडियम में जारी अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टम्प्स तक इंडिया ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। इंडिया-ए टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर 85 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों पर सात विकेट के गंवाकर अपनी पारी घोषित कर दी। होटल मालिक ने खोले राज, डेट पर यहां आए थे विराट-अनुष्का
मैच की समाप्ति के बाद इंडिया ए के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऐसा बयान दिया है जिससे टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज महंगा साबित हो सकता है।
Trending
आगे की स्लाइड में जाने अभ्यास मैच के दौरान कैसे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने उड़ाई टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की खिल्ली
उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने उनके साथ स्लेजिंग की है।
श्रेयस ने बताया कि स्लेजिंग करने के दौरान वॉर्नर और मैथ्यू मुझे लेकर ये बातें कर रहे थे कि “इसे हम स्लेज कर सकते हैं क्योंकि ये रक्षात्मक तरीके से नहीं खेल रहा, ये केवल अटैकिंग शाट्स ही खेल सकता है”।
श्रेयस आगे बताते हैं कि वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऐसे पैंतरों से वाकिफ हैं। उन्हें इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।