Advertisement

चौथे टेस्ट मैच से पहले हिट मैन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को चेताया

17 अगस्त, पोर्ट ऑप स्पेन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत की टीम 2 – 0 से सीरीज पहले ही अपने नाम

Advertisement
चौथे टेस्ट मैच से पहले हिट मैन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को चेताया
चौथे टेस्ट मैच से पहले हिट मैन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को चेताया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2016 • 04:53 PM

17 अगस्त, पोर्ट ऑप स्पेन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत की टीम 2 – 0 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। इस समय भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर बनी हुई है। लेकिन भारत का नंबर वन का ताज गिर सकता है यदि चौथा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की टीम ड्रा कराने में सफल रहा तो। ऐसे में पाकिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन  पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका को मिली जीत और भारत बना टेस्ट क्रिकेट का बादशाह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2016 • 04:53 PM

ऐसे में टीम इंडिया के हिट मैन रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच से पहले बयान दिया है जिससे क्रिकेट फैन्स काफी खुश हुए हैं। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में खेलना का मौका मिला हालांकि पहली पारी में रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और केवल 9 रन बना कर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में भारत के यह दिग्गज बल्लेबाज ने फॉर्म में आने की सूचना देते हुए धमाकेदार पारी खेली। कोहली को धुल चटाने वाला 19 साल का गेंदबाज लड़ा रहा है रानी से इश्क

Trending

 रोहित शर्मा ने दूसरी  पारी में केवल 59 गेंद पर 41 रन बनाए थे जिससे रोहित शर्मा के फैन्स को पूरी भरोसा है कि चौथे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा कमाल का खेल दिखाएगें।

रोहित शर्मा ने बयान दिया है कि वो अपना आक्रमक खेल आगे भी जारी रखेगें। रोहित ने कहा है कि मुझे बिल्कुल पता है कि मैच के दौरान स्थिती अलग रहती है लेकिन मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलना जारी रखूंगा। हिट मैन ने कहा कि मुझे पता है कि टेस्ट क्रिकेट वनडे क्रिकेट से जुदा है लेकिन मैं समझता हूं कि जब आप मैदान पर बल्लेबाजी करने जाते हैं तो आपको वहीं करना चाहिए जिसके लिए आप जाने जाते हैं। हिट मैन रोहित शर्मा ने बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो शायद कोहली कभी ना बना पाए

रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि टीम की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को बदलने के लिए हमेशा में तैयार रहता हूं, लेकिन मुझे कोई ये नहीं बता सकता है कि मुझे किस तरह की बल्लेबाजी करने ही। अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर शर्मा ने ये भी कहा कि कोच और कप्तान जैसा चाहेंगे मैं उनके निर्णय को लेकर हमेशा तैयार रहता हूं। एबी डी विलियर्स ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, अपने आपको बता दिया मूर्ख

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने आखरी टेस्ट शतक साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ जमाया था। क्रिकेट फैन्स रोहित शर्मा से चौथे टेस्ट मैच में ये उम्मीद लगाए होगें कि चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर से जलवा दिखाए। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जमाए हुए भी 1 साल से भी अधिक हो गए हैं।...

Advertisement

TAGS
Advertisement