17 अगस्त, पोर्ट ऑप स्पेन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत की टीम 2 – 0 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। इस समय भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर बनी हुई है। लेकिन भारत का नंबर वन का ताज गिर सकता है यदि चौथा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की टीम ड्रा कराने में सफल रहा तो। ऐसे में पाकिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका को मिली जीत और भारत बना टेस्ट क्रिकेट का बादशाह
ऐसे में टीम इंडिया के हिट मैन रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच से पहले बयान दिया है जिससे क्रिकेट फैन्स काफी खुश हुए हैं। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में खेलना का मौका मिला हालांकि पहली पारी में रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और केवल 9 रन बना कर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में भारत के यह दिग्गज बल्लेबाज ने फॉर्म में आने की सूचना देते हुए धमाकेदार पारी खेली। कोहली को धुल चटाने वाला 19 साल का गेंदबाज लड़ा रहा है रानी से इश्क
रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में केवल 59 गेंद पर 41 रन बनाए थे जिससे रोहित शर्मा के फैन्स को पूरी भरोसा है कि चौथे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा कमाल का खेल दिखाएगें।