आईसीसी टेस्ट टीम 2016 का एलान, सिर्फ रविचंद्रन अश्विन को मिली जगह ()
22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को 2016 की अपनी टेस्ट और वन डे टीम का एलान किया। आईसीसी ने वन डे टीम की कमान तो विराट कोहली को सौंपी हैं। लेकिन साल 2016 में तीन डबल सेंचुरी जड़ने के बाद भी उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली बने ICC वन डे टीम के कप्तान, भारत के इन दो खिलाड़ियों को भी मिली जगह
टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम मे जगह दी है और वह हैं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है। टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों 4-0 की शर्मानक हार झेलने वाले इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कुक को इसका कप्तान बनाया गया है।