न्यूजीलैंड पर जीत के साथ कोहली ने पाकिस्तान को किया कंगाल, छिन ली टेस्ट गदा
इंदौर, 11 अक्टूबर| यहां होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को टेस्ट गदा सौंपेगी। इस बात की पुष्टि आईसीसी ने मंगलवार
इंदौर, 11 अक्टूबर| यहां होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को टेस्ट गदा सौंपेगी। इस बात की पुष्टि आईसीसी ने मंगलवार को की।
पुजारा ने रचा इतिहास, दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ और राहुल द्रविड़ की बराबरी की
भारत ने कोलकाता टेस्ट मैच जीतकर खेल के लंबे प्रारूप में नंबर एक टीम होने का दर्जा हासिल कर लिया था, लेकिन इस श्रृंखला के अंत के बाद वह आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को पछाड़ कर शीर्ष टीम बनेगी।
SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज
आईसीसी की तरफ से भारत के पूर्व कप्तान और आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर मैच के पुरस्कार वितरण समारोह के बाद भारत को टेस्ट गदा सौंपने के समारोह की शुरुआत करेंगे।
अश्विन ने खोला राज, केन विलियमसन इस गेंद से डरते हैं..
इस गदा को ब्रिटेन के जौहरी एस्प्रे एंड क्राउन ने 2001 में बनाया था। इसकी कीमत 2001 में 36,894 डालर थी। यह गदा टेस्ट में नंबर एक की कुर्सी हासिल करने वाली टीम को दी जाती है।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi