ग्रेटर नोएडा, 7 सितम्बर (CRICKETNMORE): गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर इंडिया ग्रीन के साथ ड्रॉ रहे मैच से तीन अंक हासिल कर दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में इंडिया ब्लू युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड से भिड़ेगी। ट्रॉफी का फाइनल 10 से 14 सितंबर के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी, रोहित शर्मा को किया टीम में शामिल।
इंडिया ब्लू ने इंडिया ग्रीन के सामने चौथी पारी में 769 रनों का विशाल लक्ष्य रखा और मैच समाप्त होने तक 179 रन बना चुकी इंडिया ग्रीन के चार विकेट ही चटका सके। लेकिन पहली पारी के आधार पर इंडिया ब्लू को तीन अंक मिले।
इंडिया ब्लू ने पहली पारी में मयंक अग्रवाल (161), चेतेश्वर पुजारा (166) और शेल्डन जैक्सन (105) के शतकों की बदौलत 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के इस विशाल स्कोर में कप्तान गौतम गंभीर (90) और कर्ण शर्मा (57) का भी अहम योगदान रहा।