अगस्त 25, ग्रेटर नॉएडा (CRICKETNMORE): युवराज सिंह की टीम “इंडिया रेड” ने यहां जारी दुलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाते हुए सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम इंडिया ग्रीन पर पर भारी दवाब डाल दिया। भारतीय हसीनाओं ने किया विदेशी क्रिकेटर को क्लिन बोल्ड।
पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड की टीम 48.2 ओवर तक 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान युवराज सिंह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। युवराज केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंडिया ग्रीन के गेंदबाज संदीप शर्मा (4), प्रज्ञान ओझा (3), अकित राजपूत (2) और अशोक डिंडा ने एक विकेट लिए।
इंडिया रेड की पहली पारी में सर्वाधिक रन अभिनव मुकुंद ने बनाए। 116 गेंदो का सामना करते हुए मुकुंद ने 77 रन बनाए। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई।