Advertisement

युवराज सिंह ने फिर किया शर्मनाक प्रदर्शन, लेकिन इन खिलाड़ियों ने बचाई इंडिया रेड की लाज

अगस्त 25, ग्रेटर नॉएडा (CRICKETNMORE): युवराज सिंह की टीम “इंडिया रेड” ने यहां जारी दुलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाते हुए सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम

Advertisement
इंडिया रेड बनाम इंडिया ग्रीन
इंडिया रेड बनाम इंडिया ग्रीन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 25, 2016 • 12:59 PM

अगस्त 25, ग्रेटर नॉएडा (CRICKETNMORE): युवराज सिंह की टीम “इंडिया रेड” ने यहां जारी दुलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाते हुए सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम इंडिया ग्रीन पर पर भारी दवाब डाल दिया। भारतीय हसीनाओं ने किया विदेशी क्रिकेटर को क्लिन बोल्ड।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 25, 2016 • 12:59 PM

पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड की टीम 48.2 ओवर तक 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान युवराज सिंह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। युवराज केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंडिया ग्रीन के गेंदबाज संदीप शर्मा (4), प्रज्ञान ओझा (3), अकित राजपूत (2) और अशोक डिंडा ने एक विकेट लिए।

Trending

इंडिया रेड की पहली पारी में सर्वाधिक रन अभिनव मुकुंद ने बनाए। 116 गेंदो का सामना करते हुए मुकुंद ने 77 रन बनाए। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई।

इंडिया रेड की तरफ से 161 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी इंडिया ग्रीन की टीम अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर 151 रन पर सिमट गई। युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम की धादार गेंदबाजी के आगे ग्रीन की होश उड़ गई। इंडिया रेड के गेंदबाजों ने ग्रीन के 9 विकेट लिए। नाथू सिंह (6) और कुलदीप यादव के (3) विकेट ने इंडिया ग्रीन को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। जब कोहली ने अनुष्का के लिए कहा, जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा (पूरा वीडियो)।

अभिनव मुकुंद (162) और सुदीप चटर्जी (114) की शानदार बल्लेबाजी ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया रेड को 354 रन की बढ़त दिलाई। इंडिया रेड ने 78 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए। हलाकि यहां भी कप्तान युवराज सिंह का प्रदर्शन खराब रहा। युवराज केवल 10 रन बनाकर जलज सक्सेना की गेंद का शिकार हो गए। सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम के गेंदबाज अंकित राजपूत, जलज सक्सेना और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिए। 
 

संछिप्त स्कोरकार्ड:

इंडिया रेड: 161(पहली पारी) और तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन(78 ओवर) अभिनव मुकुंद 162 नाबाद, सुदीप चटर्जी 114
इंडिया ग्रीन: 151(45.4 ओवर) सौरभ तिवारी 50 रन, नाथू सिंह 53 रन देकर छह विकेट.

 

Advertisement

TAGS
Advertisement