Advertisement

दूसरे वनडे से भारतीय टीम से बाहर हुआ दिग्गज बल्लेबाज, अमित मिश्रा की वापसी संभव

18 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 15 जनवरी को कटक में खेला जाएगा। पहले वनडे में भारत की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर बेहद ही मुश्किल भरे लक्ष्य को 3

Advertisement
दूसरे वनडे, भारतीय टीम, अमित मिश्रा, गौतम गंभीर, रहाणे
दूसरे वनडे, भारतीय टीम, अमित मिश्रा, गौतम गंभीर, रहाणे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 18, 2017 • 04:24 PM

18 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 15 जनवरी को कटक में खेला जाएगा। पहले वनडे में भारत की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर बेहद ही मुश्किल भरे लक्ष्य को 3 विकेट रहते पा लिया था। भारत के तरफ से मध्ययम क्रम बल्लेबाजों में कोहली और केदार जाधव ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली और बाद में अश्विन और हार्दिक पांड्या ने आखिरी समय में भारत को जीत दिलाई। जो रूट ने विराट कोहली से मानी हार, कहा उनके जैसा बल्लेबाज कोई नहीं

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 18, 2017 • 04:24 PM

पहले वनडे में जहां ओपनर बल्लेबाज बुरी तरह से असफल रहे तो वहीं धोनी और युवराज ने भी क्रिकेट फैन्स को निराश कर किया। ऐसे में दूसरे वनडे में कोहली और कोच अनिल कुंबले के लिए प्लेइंग इलेवन में किन – किन खिलाड़ियों को मौका देगें ये देखना काफी दिलचस्प होगा। आईए जानते हैं दूसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी जो दूसरे वनडे में टीम में शामिल हो सकते हैं।

Trending

ओपनिंग की जिम्मेदारी इस बार केएल रहुल और रहाणे को मिल सकती है.. धवन हो सकते हैं बाहर..

 


रहाणे कर सकते हैं वापसी:

काफी दिनों से फॉर्म से बाहर चल रहे शिखर धवन पहले वनडे में भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए। भारत के पास विकल्प ओपनर के तौर पर रहाणे मौजूद है। जून में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को अब केवल 2 वनडे मैच और खेलने हैं ऐसे में रहाणे को दूसरे वनडे में जरूर खेलाना चाहिए। दूसरे अभ्यास मैच में रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी की थी ऐसे में रहाणे धवन के रूप में सही विकल्प हैं। साल 2016 में रहाणे ने 8 वनडे मैचों में कुल 284 रन 35.50 की औसत के साथ बनाए थे.

कप्तान कोहली फिर से करेंगे कमाल►

 


# विराट कोहली (कप्तान)।

भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन चुके कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर पहले वनडे में भी कमाल करते हुए शतक जमाने में सफल रहे। विराट कोहली अब भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर दूसरे वनडे में क्रिकेट फैन्स कोहली से धमाकेदार पारी का इंतजार कर रहे होगें।

मध्ययम क्रम की जिम्मेदारी धोनी और युवराज सिंह को मिलेगा मौका

 


#. एम एस धोनी (विकेटकीपर बल्लेबाज)

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे।  हालांकि पहले वनडे में धोनी की बल्लेबाजी कोई खास नहीं लेकिन धोनी भारतीय टीम के मध्ययम क्रम बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ में से एक हैं।

युवराज सिंह के लिए काफी अहम है वनडे सीरीज

 


#. युवराज सिंह:

तीन साल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हालांकि युवराज सिंह ने छक्के के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी लेकिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने में नाकामयाब रहे। लेकिन सभी को पता हैं कि युवी वनडे क्रिकेट में क्या गुल खिला सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए युवी टीम के साथ बने रह सकते हैं। उम्मीद है कि दूसरे वनडे में युवी अच्छी बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लें।

केदार जाधव लेगें फीनिशर धोनी की जगह

 


#केदार जाधव:

पहले वनडे में दबाव भरे माहौल में करिश्माई बल्लेबाजी कर पूर्ण रूप में केदार जाधव ने अपना स्थान वनडे सीरीज के लिए पक्का कर लिया है। अब देखना होगा कि बाकी बचे 2 वनडे में केदार जाधव अपने फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं। यदि केदार जाधव इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो जाधव टीम इंडिया के नए फीनिशर के तौर पर उभर सकते हैं और धोनी की जिम्मेदारी खुद पर ले लेगें।

निचले क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें अश्विन और पांड्या

 


#. अश्विन:

इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम के नए ऑलराउंडर के तौर पर अश्विन उभरे हैं इसका नजारा पहले वनडे में भी देखने को मिला। अश्विन दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देगें।

अमित मिश्रा की होगी वापसी

 


#. रवींद्र जडेजा को मिल सकता है आराम, अमित मिश्रा को मिलेगा मौका:

रवींद्र जडेजा के रूप में भारत के पास एक और ऑलरांउडर का विकल्प मौजूद है। हालांकि पहले वनडे में जडेजा कोई करिश्मा नहीं कर पाए लेकिन जडेजा एक अहम खिलाड़ी भारतीय टीम के हैं। लेकिन हो सकता है दूसरे वनडे में जडेजा को आराम देकर लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दूसरे वनडे में मौका दिया जाए। वनडे में लेग स्पिनर को टीम के साथ रखना अक्लमंदी का काम होता है। काफी समय से मिश्रा टीम से अंदर – बाहर होते रहते हैं ऐसे में जब चैंपियंस ट्रॉफी में केवल 5 माह का समय शेष है तो कोच कुंबले चाहेंगे कि मिश्रा को मौकै देकर आने वाले बड़े सीरीज के लिए तैयार किया जाए।

#. हार्दिक पांड्या:  धोनी की कप्तानी में हार्दिक पांडया एक बेहतर सीम- गेंदबाज ऑलराउंडर बनकर उभरे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दौरे में टी- 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया और लगा कि भविष्य में पांड्या नियमीत तौर पर भारत की टीम में खेलेगें।  पहले वनडे में भी पांड्या ने बल्लेबाजी से 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या के रूप में कोहली के पास एक और ऑलराउंडर विकल्प मौजूद है।

उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को मिल सकता है मौका

 


#. भुवनेश्वर कुमार: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी के ना होने से भुवी पर भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभालने की जिम्मेदारी है भुवी अबतक 57 वनडे मैच खेल चुकै हैं  जिसमें 60 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे हैं। भारत के लिए भुवी हमेशा से काफी अहम गेंदबाज साबित हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे सीरीज में हालांकि भुवी टीम के साथ नहीं जुड़े थे लेकिन उम्मीद है कि भुवी दूसरे वनडे में उमेश यादव की जगह ले सकते हैं। उमेश यादव ने पहले वनडे में काफी महंगे साबित हुए थे ऐसे में भुवी एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज विकल्प के तौर पर भारत के पास मौजूद है।

#. जसप्रीत बुमराह:  अपने अलग तरह  की गेंदबाजी एक्शन से बुमराह ने क्रिकेट प्रेमियों को अपनी तरफ आकृषित किया है। अपने डेब्यू के एक साल में ही बुमराह छोटे फॉर्मेट में भारत के अहम गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं। पहले वनडे में हालांकि 2 विकेट लेने में बुमराह ने 79 रन खर्च रह दिए थे लेकिन सभी जानते है कि गेंदबाजी के माकूल पिच पर बुमराह डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा सकते हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement