Advertisement
Advertisement
Advertisement

OMG: केएल राहुल, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में बनाए कई रिकॉर्ड्स

25 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर के तीसरे दिन भारत की स्थिती मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में मैच के पहले टेस्ट मैच के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बने हैं। आइए नजर डालते हैं रिकॉर्ड्स पर PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर

Advertisement
OMG: केएल राहुल, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में बनाए
OMG: केएल राहुल, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में बनाए ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 25, 2016 • 12:13 AM

25 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर के तीसरे दिन भारत की स्थिती मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में मैच के पहले टेस्ट मैच के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बने हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 25, 2016 • 12:13 AM

आइए नजर डालते हैं रिकॉर्ड्स पर

Trending

PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी की मॉडल वाइफ से, आप भी हो जायँगे खूबसूरती के कायल

# केएल राहुल ने अब तक 8 टेस्ट मैच मे कुल 492 रन बनाए हैं। केएल राहुल भारत की धरती पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अपने धरती पर पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले केएल राहुल से ज्यादा रन बननें वाले खिलाड़ी हैं गावस्कर (7 टेस्ट मैच में 918 रन), सचिन तेंदुलकर (10 टेस्ट मैच में 577 रन ) और  मुरली विजय (8 टेस्ट मैच में 552 रन )

# न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच से पहले मुरली विजय ने पहले 4 पारियों में केवल 48 रन बना पाए थे। कानपुर टेस्ट मैच में अबतक विजय ने 2 पारियों में 65 औऱ 64* रन बनाए हैं।

PHOTOS: क्रिस गेल के बर्थडे में जमी महफिल, ऐसी यारी देखकर आप दंग रह जाएगें

# जनवरी 2014 से अबतक मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने अपने 18 पार्टनरशिप में 2 दफा शतकीय साझेदारी की है। ये दोनों शतकीय साझेदारी कानपुर टेस्ट मैच के दौरान आए हैं। अपने 18 पार्टनरशिप में 7 बार 50 रन या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है लेकिन 91 रन से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने में नाकाम रहे थे।

# न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी के दौरान भारत की टीम 164 रन के अंदर 9 विकेट खो दिए । न्यूजीलैंड के खिलाफ यह तीसरा सबसे बड़ा विकेट पतन है भारत का जब भारत की टीम 150 रन पर 1 विकेट खोई हो। इससे पहले क्राइस्टचर्च में साल 1981 में भारत के आखरी 9 विकेट 87 रन पर गिरे थे तो वहीं साल 1999 में कानपुर टेस्ट मैच के दौरान भारत की टीम के आखरी के 9 विकेट 116 रन पर आउट हो गए थे

अश्विन की इस गेंद ने शेन वार्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी गेंद को दी मात, पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरत में

# न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल संतने ने 94 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड स्पिनर के द्वारा पहला मैच खेलते हुए न्यूजीलैंड स्पिनर का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस हैं। इससे पहले 1965 में  विव पोलार्ड ने 90 रन देकर 3 विकेट लिए थे तो वहीं 1976 में पीटर पेथेरिक ने 3 विकेट 90 रन देकर चटकाए थे।

# केन विलिमसन ने 75 रन बनाए। भारत में पहली बार न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी करते हुए किसी न्यूजीलैंड कप्तान का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले ग्लेंन टर्नर ने 65 रन 1976 में भारत के खिलाफ कप्तान के तौर पर पहला मैच खेलते हुए बनाए थे।

असाधारण रिकॉर्ड बनानें से चुका भारत, अगर ऐसा होता तो भारत की टीम रच देती अनोखा रिकॉर्ड

# मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा भारत के ऐसे 8 भारतीय जोड़ीदार बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी की हो। पिछले 10 सालों में ऐसा कारनामा करने वाले दोनों बल्लेबाज पहली जोड़ी है।

Advertisement

TAGS
Advertisement