India will have to bat really well without Kohli says Sourav Ganguly ()
कोलकाता, 25 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मैच के पहले ही दिन शनिवार को 300 रनों पर सिमट गई।
कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 111 रनों का योगदान दिया, वहीं डेविड वार्नर ने 56 और मैथ्यू वेड ने 57 रन बनाए।दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने भी एक ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन मुरली विजय और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी खाता नहीं खोल सकी।
गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, "भारत को बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। वह पांच बल्लेबाजों के साथ खेल रही है। कोहली की गैरमौजूदगी में अन्य बल्लेबाजों को आगे आना होगा।"