2016 में रहा भारत का दबदबा, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हासिल किया बड़ा मुकाम ()
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2016 शानदार रहा। बेशक शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में टीम को करारी हार मिली लेकिन उसके बाद भारत ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। धोनी की कप्तानी में वन डे और टी-20 में सफलता हासिल की और फिर कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचा। आइए नजर डालते हैं साल 2016 में टीम इंडिया के सफर पर..
139 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किया क्लीन स्विप
साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी-20 सीरीज में क्लीन स्विप किया। इंटरनेशनल क्रिकेट के 139 साल के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में क्लीव स्विप किया। इस एतेहासिक सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी टी-20 रैकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गई थी।