मिताली राज साल 2015 में बनी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर
महिला क्रिकेट में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर शेर्लोट एडवर्ड्स के बाद यदि किसी ने वन-डे में 5000 रन पूरे किए हैं तो वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज हैं। आज उनका जन्मदिन है और वो 33 साल की
महिला क्रिकेट में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर शेर्लोट एडवर्ड्स के बाद यदि किसी ने वन-डे में 5000 रन पूरे किए हैं तो वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज हैं। आज उनका जन्मदिन है और वो 33 साल की हो गई हैं तो इस मौके पर आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।
Trending
- मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।
- मिताली को वन-डे मैचों में 5000 रन पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर होने का गौरव प्राप्त है तो वहीं अंतराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर शेर्लोट एडवर्ड्स के बाद 5000 रन पूरा करने वाली वर्ल्ड की केवल दूसरी महिला क्रिकेटर भी मिताली हैं।
- बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में साल 2015 के जूलाई में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड का मैच मिताली के करियर का सबसे अहम मैच था जहां 88 गेंदों में 81 रन बनाकर नॉट आउट रहीं थी और साथ ही इस दौरान मिताली ने वन-डे में 5000 रन भी पूरे भी किए थे।
- वर्तमान में मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं।
- मिताली अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में पूर्व भारतीय महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा और पूर्णिमा राव के साथ ऐयर इंडिया के लिए खेला करती थी औऱ बाद में मिताली ने रेलवे के लिए भी खेलना शुरु किया।
- भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में मिताली पहली क्रिकेटर है जिन्होंने 17 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज किया था।
- टेस्ट मैच में सर्वाधिक 214 रन बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम है।
- 26 जून 1999 में मिताली ने आयरलैंड के खिलाफ वन-डे मैच में डेब्यू किया था और नाबाद 114 रन बनाए थे।
- मिताली राज ने अपने टेस्ट करियर का डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जो साल 2002 में लखनऊ में हुआ था।
- टी-20 में मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 अगस्त 2006 में डेब्यू मैच खेला था।
- मिताली को साल 2003 में अर्जुन अवॉर्ड और साल 2015 में पद्मम श्री जैसे अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
- 14 अगस्त 2002 में जब मिताली 19 साल की थी तब अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर केरन रॉल्टन के 209 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। पाकिस्तान की किरण बलूच ने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रन बनाकर मिताली के इस रिकॉर्ड को तोड़ा था।
- साल 2006 में मिताली के कप्तानी में भारतीय महिला टीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच और सीरीज जीतने का गौरव प्राप्त किया था। इसके ठीक एक साल बाद मिताली के कप्तानी में भारतीत महिला टीम ने एशिया कप पर कब्जा जमाया।
- अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की वजह से मिताली “डेंजरस क्रिकेटर” के नाम से भी जानी जाती हैं।
- मिताली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 10 मैच खेलकर 663 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 214 रहा है। वहीं 158 वन-डे मैचों में 114 सर्वाधिक स्कोर के साथ 5029 रन बनाए हैं।
- टी-20 के 49 मैचों में 67 सर्वाधिक स्कोर के साथ 1303 रन बनाए हैं।
- मिताली ने अपने टेस्ट करियर में 1 शतक, 4 आर्धशतक औऱ वन-डे में 5 शतक, 37 अर्धशतक के साथ टी-20 में 7 अर्धशतक जमाए हैं।
- मिताली को बचपन में भरतनाट्यम नृत्य का बड़ा शौक था जिसके कारण मिताली ने भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली और कई स्टेज कार्यक्रम भी किए। लेकिन क्रिकेट के प्रति जूनुन इतना था कि मिताली को नृत्य क्लास में मन नहीं लगने लगा जिसके कारण मिताली की टीचर ने क्रिकेट और भरतनाट्यम में से किसी एक को चूनने की सलाह दी।
- मिताली की मां लीला राज एक अधिकारी थीं और पिता धीरज राज एक बैंक में कार्यरत थे। मिताली एक अच्छी क्रिकेटर बन सके इसलिए उनके पेरेन्ट्स ने भी बहुत कुर्बानिया करी। मिताली के पिता अपनी बेटी के खर्चों का वहन कर सके इसलिए अपने खर्चों में से कटौती करते थे। मिताली की मां ने भी नौकरी छोड़ दी ताकि बेटी जब थककर घर आए तो उनका ख्याल रखा जा सके।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi