धोनी पर बनी फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में एक सीन है जिसमें क्रिकेट सिलेक्टर यह कह रहे हैं कि “धोनी का खेल दिन प्रतिदिन बड़ा होते जा रहा है “..लगता है फिल्म का यह डायलॉग धोनी के वर्चस्व के दिनों की याद दिलाता है। लेकिन फ्लोरिडा में हुए पहले टी- 20 में धोनी के असफल होने के बाद सभी के जेहन में एक सवाल यकिनन उठ रहा होगा कि जिस क्रिकेटर को क्रिकेट की दुनिया ने सबसे अच्छा फिनिशर 'करार दिया है वो" फीनिशर" धीरे- धीरे अस्त होते जा रहा है? 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 में धोनी अंतिम गेंद पर 2 रन बनाने से चुक गए। यह एक ऐसी घटना थी जो धोनी के परफॉर्मेंस के गिरते ग्राफ को बखुबी दर्शा रहा है।
इस मैच में हार के बाद दूसरे टी- 20 में बारिश के खलल के बाद मैच को रद्द करना पड़ा और फिर इसका खामियाजा भारत को सीरीज गंवा कर भरनी पड़ी। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
यह बात किसी को हजम नहीं हो पा रही है कि कैसे धोनी गेम को खत्म करने से चुक जा रहे हैं। खासकर धोनी के फैन्स को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज