Advertisement

रैकिंग में दूसरे नंबर में कायम,जो रूट पहुंचे टॉप 5 में

5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान-इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच हुई वन डे सीरीज के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने ताजा वन डे रैकिंग जारी की है। जिसमें इंग्लैंड के यंग बल्लेबाज जो रूट को फायदा हुआ और वह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 05, 2016 • 18:01 PM
झटका: इस मामले में एक बार फिर जो रूट से मिली किंह कोहली को हार
झटका: इस मामले में एक बार फिर जो रूट से मिली किंह कोहली को हार ()
Advertisement

5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान-इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच हुई वन डे सीरीज के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने ताजा वन डे रैकिंग जारी की है। जिसमें इंग्लैंड के यंग बल्लेबाज जो रूट को फायदा हुआ और वह सातवें से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। विराट कोहली बने क्रिकेट के किंग, इस महान गेंदबाज ने बताया सबसे अच्छा बल्लेबाज

रूट पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरीज में 274 रन बनाकर के लिए मैन ऑफ द सीरीज बने हैं। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स अभी भी रैकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपना नंबर 2 का स्थान बरकरार रखा है।  Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा

Trending


इसके अलावा टॉप 10 खिलाड़ियों मे रोहित शर्मा सातवें और शिखर धवन आठवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

वहीं हाशिम अमला (तीसरे), केन विलियमसन (पांचवें), मार्टिन गुप्टिल (छठे), क्विंटन डी कॉक (नौवें), फाफ डू प्लेसी और हाल ही में वन डे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तिलकरत्ने दिलशान शामिल हैं। इसके अलावा भारत के लिमिटेड ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें, अजिंक्य रहाणे 27वें, सुरेश रैना 29वें और अंबाती रायडू 47वें स्थान पर हैं। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

पाकिस्तान के खिलाफ 171 रन की एतेहासिक पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप 20 में शामिल हो गए हैं। अपनी विस्फोटल बल्लेबाजी शैली के लिए इंग्लैंड से जॉस बटलर भी 15वें स्थान के साथ टॉप 20 में शामिल हैं। BREAKING: इस टीम से भी बाहर हुए मिस्टर कूल धोनी, कोहली ने बनाई जगह

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली तीन स्थान के फायदे से 17वें और आरोन फिंच दो स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 13वें और कप्तान स्टीव स्मिथ 18वें स्थान पर हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS