Advertisement
Advertisement
Advertisement

OMG: इस टीम से भी कोहली को किया गया बाहर, सचिन ने बनाई अपनी जगह

22 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आजकल मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों द्वारा अपनी ऑल टाइन फेवरेट इलेवन चुनने का ट्रेंड चल रहा है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉनथन ट्रॉट ने अपनी ऑल टाइम इलेवन यानी ड्रीम टीम चुनी है।

Advertisement
OMG: इस टीम से भी कोहली को किया गया भारत, सचिन ने बनाई अपनी जगह
OMG: इस टीम से भी कोहली को किया गया भारत, सचिन ने बनाई अपनी जगह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 22, 2016 • 12:30 AM

22 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आजकल मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों द्वारा अपनी ऑल टाइन फेवरेट इलेवन चुनने का ट्रेंड चल रहा है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉनथन ट्रॉट ने अपनी ऑल टाइम इलेवन यानी ड्रीम टीम चुनी है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्रारा उनके आधिकारिय यूट्यूब अकाउंट पर डाली गई एक वीडियो में ट्रॉट ने अपनी पसंदीदा टीम चुनी है। धोनी का विकल्प भारत को मिल गया है, यह खिलाड़ी करेगा धोनी की भरपाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 22, 2016 • 12:30 AM

ट्रॉट की इस टीम में सबसे ज्यादा पांच ऑस्ट्रेलिया, दो साउथ अफ्रीकी औऱ इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत का केवल एक खिलाड़ी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों तो अपनी इस टीम में जगह देकर उन्होंने सबको चौंकाया है और भारत की तरफ से उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस ड्रीम टी में जगह दी है। आंद्रे रसेल की हॉट वाइफ की बोल्ड फ़ोटोज़ को देखने के बाद आपकी आंखे इधर-उधर नहीं हो पायेंगी

Trending

ट्रॉट ने अपनी टीम सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एलिस्टर कुक और माइकल स्लेटर को रखा है। तीसरे, चौथे और पांचवें और छठे स्थान पर जॉनथन ने रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और जैक्स कैलिस और स्टीव वॉ को मिडल ऑर्डर का जिम्मेदारी सौंपी है। टीम में एडम गिलक्रिस्ट को विकेटकीपर के रूप में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। शकीब अल हसन की ग्लैमरस और सुपर हॉट वाइफ की फोटो देखकर आप हैरान हो जाएंगे

वहीं गेंदबाजी क्रम में आठवें और नौवे स्थान पर दो दिग्गज स्पिनर शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन को जगह मिली है। तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने वकार युनिस और ऐलन डोनाल्ड को टीम में शामिल किया है। 2009 एशेज सीरीज में ओवल में हुए टेस्ट से अपने करियर की शुरूआत करने वाले जॉनथन ट्रॉट ने तीनों फॉर्मेट में 125 इंटरनेशनल मैचों में 6600 से ज्यादा रन बनाए हैं। ट्रॉट ने साल 2015 में अपने पारिवारिक कारणों के चलते क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।  धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका

जॉनथन ट्रॉट की ऑल टाइम-XI  कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

एलिस्टर कुक, माइकल स्लेटर,  रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर , जैक्स कैलिस , स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न , मुथैया मुरलीधरन, वकार युनिस, ऐलन डोनाल्ड डोनाल्ड को शामिल किया गया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement