Advertisement

चेन्नई टेस्ट मैच में करूण नायर ने तिहरा शतक जमाकर रचा इतिहास, भारत मजबूत स्थिती में

चेन्नई, 19 दिसम्बर | करुण नायर (नाबाद 303) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर

Advertisement
चेन्नई टेस्ट मैच में करूण नायर ने तिहरा शतक जमाकर रचा इतिहास, भारत मजबूत स्थ
चेन्नई टेस्ट मैच में करूण नायर ने तिहरा शतक जमाकर रचा इतिहास, भारत मजबूत स्थ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2016 • 05:54 PM

चेन्नई, 19 दिसम्बर | करुण नायर (नाबाद 303) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं। वह अभी भी मेजबानों से 270 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज केटान जेनिंग्स (नाबाद 9) और एलिस्टर कुक (नाबाद 3) क्रिज पर जमे हुए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2016 • 05:54 PM

करूण नायर का तिहरा शतक, तोड़ डाला कई दिग्गजों के महारिकॉर्ड को

भारत ने नायर और लोकेश राहुल (199) की नायाब शतकीय पारियों की बदौलत टेस्ट इतिहास में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। राहुल और नायर के अलावा भारत की इस रिकॉर्ड पारी में रविचंद्रन अश्विन (67) और रवींद्र जडेजा (51) का अहम योगदान रहा। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर 726 रन था, जो उसने श्रीलंक के खिलाफ 2009 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बनाए थे।

Trending

84 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार भारत ने किया ऐसा कारनामा

तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर का यह पहला टेस्ट शतक था और पहले शतक के तौर पर तीहरा शतक लगाने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और डॉसन ने दो-दो विकेट लिए। उनके अलावा मोइन अली, आदिल रशीद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है।

BREAKING: आईपीएल 2017 से इस आईपीएल टीम ने 5 बड़े खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

इंग्लैंड ने पहली पारी में मोइन (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), डॉसन (नाबाद 66) और राशिद (60) की बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पांच मैचों की श्रृंखला का यह आखिरी टेस्ट है। भारत ने पहले ही श्रृंखला 3-0 से बढ़त ले रखी है।

बहाव रियाज की वाइफ है बेहद खूबसूरत, देखकर आप सजदा करेगें

Advertisement

TAGS
Advertisement