Advertisement

केएल राहुल ने कर ली महान अजहररूद्दीन की बराबरी तो ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बने

18 दिंसंबर, चेन्नई  (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के औपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 199 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल अपने पहले दोहरा शतक से चुक गए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 18, 2016 • 17:14 PM
केएल राहुल ने कर ली महान अजहर की बराबरी तो ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बने
केएल राहुल ने कर ली महान अजहर की बराबरी तो ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बने ()
Advertisement

18 दिंसंबर, चेन्नई  (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के औपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 199 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल अपने पहले दोहरा शतक से चुक गए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। के एल राहुल को आदिल रशीद ने जोसेफ बटलर के हाथों कैच कराकर इस शानदार पारी का अंत किया।

के एल राहुल 199 पर आउट लेकिन तोड़ डाला 52 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Trending


तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 391/4 रन बना लिए थे। भारत की टीम अभी भी 86 रन इंग्लैंड से पीछे है। तीसरे दिन की समाप्ती पर मुरली विजय 17 और करण नायर 71 रन बनाकर खेल रहे थे। स्कोरकार्ड

पार्थिव पटेल ने की सुनील गावस्कर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी

केएल राहुल 199 पर आउट होते ही भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए जो 199 रन पर टेस्ट क्रिकेट में आउट हुए हो। इससे पहले सिर्फ अजहर ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो 199 रन पर आउट हुए थे। खुलासा: अनुष्का शर्मा के इस अंदाज पर मोहित हो गए थे कोहली, और फिर हो गया प्यार

इसके अलावा के एल राहुल उन महान खिलाड़ियों की लिस्ट में पहुंच गए हैं जो टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड बना पाए हैं। केएल राहुल दुनिया के 9वें बल्लेबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट में आउट हुए हैं। 

यहां देखिए लिस्ट.. क्रिकेट के इस बड़े दिग्गज ने कोहली को खुद का नाम चेंज करने की दी सलाह

मुदस्सर नजर
एम अजहरुद्दीन
एम इलियट
एस जयसूर्या
एस वॉ
यूनुस खान
इयान बेल
स्टीव स्मिथ
लोकेश राहुल


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS