केएल राहुल ने दिग्गज अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी की
31 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लोकेश राहुल ने अपने करियर का तीसरा शतक जमा लिया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लोकेश राहुल
31 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लोकेश राहुल ने अपने करियर का तीसरा शतक जमा लिया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लोकेश राहुल ने आज शतक लगाते ही अपने टेस्ट करियर की पहले 3 पारी जिसमें उन्होंने 50 का आंकड़ा छुआ है उसे 100 रनों पर ले जाने में सफल रहे। ऐसा कारनामा सिर्फ भारत के महान पूर्व कप्तान अजहर ने अपने टेस्ट करियर के आगाज के समय किया था। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी
अजहर ने अपने शुरुआती 3 पारी जिसमें वो 50 रन बनानें में सफल रहे थे उसे शतक का रूप देने में सफल रहे थे। अजहर की इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर यह बात लोकेश राहुल के लिए कही जा सकती है कि भारत को टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज मिला है। गौरतलब है कि लोकेश राहुल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक जमाकर किया था। एल राहुल ने अबतक अपने 6 टेस्ट मैचों में कुल 3 शतक के साथ रन बना लिए हैं। भारत के इस दिग्गज के बयान के बाद कोहली का वनडे और टी- 20 का कप्तान बनना लगभग तय..
Trending
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से केएल राहुल को बाहर रखा गया था। इसके अलावा के एल राहुल ने 11 टेस्ट में अपने करियर में 3 शतक जमा लिए जो कि भारत के तरफ से सबसे तेजी से 3 शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने भी 11 टेस्ट मैच में 3 शतक जमाए हैं।
वैसे सबसे तेजी से 3 शतक जमाने वाले में महान अजहर हैं जिन्होंने केवल 4 टेस्ट मैच में भी 3 शतक जमा लिए थे। इसके बाद विनोद कांबली है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में तीसरा शतक 6 टेस्ट मैचों में पूरा किया था और साथ ही महान सुनील गावस्कर ने 7 टेस्ट मैचों में 3 शतक जमाए थे।