17 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पर्थ के मैदान में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया टीम के बीच खेले जा रहे शैफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स खतरनाक बाउंसर पर बुरी तरह घायल हो गए। वोग्स की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड, धोनी, गांगुली रह गए पीछे
मैच का 24वें ओवर करने आए तस्मानिया के तेज गेंदबाज कैमरुन स्टीवनसन ने पहली ही गेंद बाउसंर डाली जो सीधे जाकर एडम वोग्स के हेलमेट के पीछे के हिस्से में लगी। अंग्रेजो के खिलाफ चली कोहली की "विराट गिरी" रच दिया ऐतिहासिक कारनामा
गेंद की गति बहुत ज्यादा तेज थी जिसे खेल पाने में वह असफल रहे। गेंद लगते ही फील्ड पर गिर पड़े। जिसके बाद मेडिकल स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर ले गया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे वोग्स इस चोट के चलते पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। पुजारा का धमाका, राहुल द्रविड़ और सचिन की कर ली बराबरी