ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने दी मौत को टक्कर, हुआ फिल ह्यूज जैसा हादसा
17 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पर्थ के मैदान में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया टीम के बीच खेले जा रहे शैफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स खतरनाक बाउंसर पर बुरी तरह घायल हो गए। वोग्स की चोट
17 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पर्थ के मैदान में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया टीम के बीच खेले जा रहे शैफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स खतरनाक बाउंसर पर बुरी तरह घायल हो गए। वोग्स की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड, धोनी, गांगुली रह गए पीछे
मैच का 24वें ओवर करने आए तस्मानिया के तेज गेंदबाज कैमरुन स्टीवनसन ने पहली ही गेंद बाउसंर डाली जो सीधे जाकर एडम वोग्स के हेलमेट के पीछे के हिस्से में लगी। अंग्रेजो के खिलाफ चली कोहली की "विराट गिरी" रच दिया ऐतिहासिक कारनामा
Trending
गेंद की गति बहुत ज्यादा तेज थी जिसे खेल पाने में वह असफल रहे। गेंद लगते ही फील्ड पर गिर पड़े। जिसके बाद मेडिकल स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर ले गया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे वोग्स इस चोट के चलते पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। पुजारा का धमाका, राहुल द्रविड़ और सचिन की कर ली बराबरी
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावनाओं को भी झटका लगता है। इससे पहले नवंबर 2014 में इसी शैफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान सिडनी मे खेले जा रहे एक मुकाबले में सर पर बाउंसर लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की जान चली गई थी। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO
हेलमेट होने के बावजूद गेंद ह्यूज के सिर पर पीछे लगे, जिसके बाद वह तुरंत कोमा में चले गए थे। कुछ दिन कोमा में रहने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
Adam Voges ruled out of remainder of WA v Tas #SheffieldShield match after receiving Stevenson bouncer to helmet. pic.twitter.com/LTaQX6XL8q
— Chris Rowbottom (@chrisroww) November 17, 2016