()
अगस्त 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आज की तारीख में अपने सर्वोत्म फॉर्म में चल रहे क्रिकेटर्स या फिर पूर्व के महान क्रिकेटर्स क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले रोजी-रोटी चलाने के लिए उन्हीं काम को करते थे जो एक आम आदमी करता है। जीं हां कोई ट्रक चलाते थे तो कोई पेट्रॉल पंप पर काम करते थे। रंगना हेराथ की फिरकी पर नाचे कंगारू,श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को किया क्लीन स्विप।
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जॉनसन क्रिकेट में आने से पहले मामूली ट्रक ड्राइवर थे। जॉनसन ने पैसे कमाने के लिए काफी लम्बे समय तक ट्रक ड्राइवर का काम किया।
इसके अलावा मिसेल जॉनसन प्लम्बिंग मेटेरियल सप्लाई करने का भी काम करते थे। इन कामों से वक्त निकाल कर जॉनसन गेंदबाजी की बारीकियां सीखते थे।