Advertisement

कोहली ने खोला राज, अश्विन नहीं इस वजह से भारत को मिली जीत

विशाखापट्नम, 21 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद कहा कि जीत का श्रेय भारतीय बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन को जाता है। भारत ने

Advertisement
कोहली ने खोला राज, अश्विन नहीं इस वजह से भारत को मिली जीत
कोहली ने खोला राज, अश्विन नहीं इस वजह से भारत को मिली जीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 21, 2016 • 07:40 PM

विशाखापट्नम, 21 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद कहा कि जीत का श्रेय भारतीय बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन को जाता है। भारत ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को चौथी पारी में 405 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की पारी भोजनकाल के थोड़ी ही देर बाद 158 रनों पर समेट दी और मैच 246 रनों से मैच जीत लिया। भारत से हार के बाद बौखलाया पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर, भारत के स्पिन गेंदबाजों को कहा चीटर

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए पहली पारी में कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) से शतकों की बदौलत 455 रन बनाए थे। BREAKING: पत्रकार से भिड़ा साउथ अफ्रीकी टीम का यह बड़ा अधिकारी, फाफ डु प्लेसिस का कर रहा था इंटरव्यू

मैच के बाद कोहली ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करें, कम से कम पांच सत्र तक। हमें प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाने के लिए 450 से बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत थी। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और कठिन परिस्थितियों में अच्छा स्कोर हासिल किया।"

कोहली ने दूसरी पारी में भी 81 रनों का अहम योगदान दिया जिसकी बदौलत भारत ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। OMG: कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर पर दिखाई अपनी दादागिरी, गुस्सा होकर किया हंगामा

कोहली ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में यदि आप बड़ा स्कोर करते हैं तो यह वास्तव में दबाव बनाने में मददगार होता है। इसे आप देख सकते हैं कि पिच से गेंदबाजों को खास मदद न मिल पाने के बावजूद यह बड़े स्कोर का ही दबाव था कि बल्लेबाज विकेट गंवाते रहे। उन्हें पता था कि जरा सी गलती भारी पड़ सकती है। दूसरी पारी में यह और कठिन हो जाता है।" OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

कोहली ने दूसरे टेस्ट से पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज जयंत यादव की भी सराहना की। हरियाणा के रहने वाले जयंत ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए और मैच में कुल चार विकेट उनके नाम रहे। बल्ले से भी जयंत ने 35 और 27 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं।

कोहली ने कहा, "सबसे अच्छी बात तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन और जयंत की गेंदबाजी रही। हम टेस्ट में इसी तरह का पदार्पण चाहते हैं। पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में तीन। बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन। जयंत ने बेहतरीन रवैया दिखाया है। वह अंत तक क्रीज पर टिका भी रहा। आखिरी विकेट के लिए जयंत ने मोहम्मद समी के साथ 42 रनों की अच्छी साझेदारी भी की। इस तरह के योगदान अमूल्य साबित हुए।" #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

कोहली ने कहा, "मेरे खयाल से हमने शुरुआती दो टेस्ट मैचों से जीत की लय हासिल कर ली है। हम कठिन परिस्थितियों से निकल आए हैं। हालांकि हम इंग्लैंड का सम्मान करते हैं। वे मोहाली में होने वाले अगले टेस्ट में भी गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलने वाले हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 21, 2016 • 07:40 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement