सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड जल्द तोड़ेगें विराट कोहली ()
18 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सचिन और कोहली में कौन है बेस्ट इस बात का फैसला आज कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा कर दिया है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
राजकुमार शर्मा का कहना है कि विराट कोहली की क्षमता पर मुझे पूरा विश्वास है और खासबात ये है कि जिस तरह से कोहली की तकनीक है मुझे लगता है आने वाले समय में कोहली सचिन के हर एक रिकॉर्ड को तोड़ देगें। झटका: अश्विन ने कोहली और धोनी को किया किनारा, सचिन ने मारी बाजी
विराट कोहली के बारे में राजकुमार शर्मा ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी दिन प्रतिदिन अच्छी होते जा रही है, हाल ही में टी- 20 और आईपीएल में विराट ने कमाल कर दिखाया था। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। एबी डीविलियर्स इस गेंदबाज को खेलने से खौंफ खाते हैं, खुलासा