Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट में महेला जयवर्धने की वापसी...

31 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुसल मैंडिस ने शानदार 176 रन बनाकर श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में नाट्किय जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद कुसल मेंडिस श्रीलंकन क्रिकेट

Advertisement
श्रीलंका क्रिकेट में महेला जयवर्धने की वापसी...
श्रीलंका क्रिकेट में महेला जयवर्धने की वापसी... ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2016 • 08:14 PM

31 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुसल मैंडिस ने शानदार 176 रन बनाकर श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में नाट्किय जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद कुसल मेंडिस श्रीलंकन क्रिकेट फैन्स के सबसे प्यारे क्रिकेटर बन गए हैं। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2016 • 08:14 PM

ऐसे में श्रीलंका के महान ऑलराउंडर अरविंद डी सिल्वा ने कुसल मेंडिस को श्रीलंका का अगला महेला जयवर्धने बताया है। डि सिल्वा ने कहा है कि “ कुसल शांत होकर आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं , उसमें एक बड़े क्रिकेट खिलाड़ी की झलक दिखाई पड़ती है। जिस तरह से कुसल बल्लेबाजी करते हैं उसमें महेला जयवर्धने की झलक दिखाई पड़ती है। मुझे उम्मीद है कि अरविंद डी सिल्वा आने वाले समय में महेला जयवर्धने की भरपाई श्रीलंका क्रिकेट में कर देगें।

Trending

इसके अलावा श्रीसंकन दिग्गज ने बताया कि मैंने इसे अंडर 19 स्तर से देखते आ रहा हूं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस दबाव में कुसल ने बल्लेबाजी की उससे यह पता चलता है कि उसमें  एक बड़े बल्लेबाज बननें की बड़ी क्षमता है। श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम

आपको बता दें कि डि सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर में 93 टेस्ट मैचों में 42.97 की औसत के साथ 6361 रन बनाए हैं। डि सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर में 20 शतक जमाए थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement