6 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2014 के अंत में धोनी के संन्यास के बाद कोहली अपने नेतृत्व में भारत की टेस्ट टीम को नई ऊचाईयों पर लेकर गई है। हाल ही में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 भी बनी है।
OMG: युवराज और गंभीर को मिला धोखा, इनके बदले टीम में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड़ी
कोहली के कप्तानी में भारत ने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें केवल 2 बार टीम को हार मिली है। जबकि 9 बार टीम इंडिया ने जीत हासिक की है और 5 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम भारतीय सरजमीं पर एक भी मुकाबला नहीं हारी है।
BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, इस दिग्गज खिलाड़ी की हई वापसी
विराट कोहली ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व क्षमता के बहुत बड़े प्रशसंक हैं। कोहली ने धोनी को एक निडर कप्तान और उनका रोल मॉडल बताया। बीसीसीआई टीवी को दिए एक इंटरव्यू में टेस्ट कप्तान कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा " कई मौकों पर फैसले लेना बहुत मुश्किल होता है और इसके लिए काफी साहस की जरूरत होती है।