Advertisement
Advertisement
Advertisement

मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी से तोड़ी धोनी का रिकॉर्ड, कई नए कीर्तिमान भी बनाए

30 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क में खेले गए चैपल-हैडली सीरीज के पहले वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से चूक गए। 286

Advertisement
मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी से तोड़ी धोनी का रिकॉर्ड, कई नए कीर्तिमान भ
मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी से तोड़ी धोनी का रिकॉर्ड, कई नए कीर्तिमान भ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2017 • 04:46 PM

30 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क में खेले गए चैपल-हैडली सीरीज के पहले वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से चूक गए। 286 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 6 रन से मुकाबला हार गई। दाएं हाथ के मीडियम तेज गेंदबाज स्टोनिस ने पहले 49 रन देकर तीन विकेट हासिल किया और फिर बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया।  बुमराह ने क्रिकेट के भगवान सचिन की इस मामले में कर ली बराबरी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2017 • 04:46 PM

बल्ले से कहर बरपाते हुए उन्होंने 117 गेंदों में 9 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 146 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने वन डे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए। स्टोइनिस वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मैच में तीन विकेट लेने और शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एंड्रयू साइमंड्स और शेन वॉटसन ने वन-डे में शतक लगाए और 2-2 विकेट हासिल किए हैं।

Trending

इसके अलावा स्टोइनिस वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सात नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंकी के नाम हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 23 जनवरी 2015 को नाबाद 170 रन की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए वन डे में सात नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड स्टोइनिस ने अपने नाम कर लिया है। इस मामले मे स्टोइनिस ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा। इयॉन मॉर्गन ने इस पर निकाला हार का गुस्सा, ICC से की बड़ी मांग

धोनी ने साल 2007 में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 139 रन बनाए थे। स्टोइनिस ने 11वें नंबर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी की और इस दौरान उन्होंने खुद ये सारे रन बनाए। उन्होंने एक भी गेंद खेलने के लिए हेजलवुड को स्ट्राइक नहीं दी। हेजलवुड को एक भी गेंद का सामना ना करने पड़े, इस चक्कर में रन चुराने के चक्कर में हेजलवुड रन आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा।

Advertisement

TAGS
Advertisement