सचिन का एक और बड़ा कारनामा, इस महान दिग्गज की टीम में मिली जगह
3 सितंबर, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज औऱ कप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आल-टाइम XI टीम की घोषणा की है। अपने टीम में मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भारत के तरफ से सिर्फ सचिन तेंदुलकर को अपने टीम में जगह दी है।
3 सितंबर, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज औऱ कप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आल-टाइम XI टीम की घोषणा की है। अपने टीम में मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भारत के तरफ से सिर्फ सचिन तेंदुलकर को अपने टीम में जगह दी है। सचिन के अलावा मार्कस ट्रेस्कोथिक ने ब्रायन लारा को भी टीम में शामिल किया है। डिविलियर्स का खुलासा, आईपीएल में हुआ था उनका अपमान
ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, को दी है तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएगें रिकी पोटिंग। सचिन चौथे नंबर पर तो वहीं लारा को ट्रेस्कोथिक पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के आमंत्रित किया है। कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें
Trending
अपनी टीम में ट्रेस्कोथिक ने विकेटकीपर के तौर पर ऑल टाइम फेवरेट गिलक्रिस्ट को जगह दी है तो ऑलराउंडर की भूमिका साउथ अफ्रीका के महान जैक कैलिस निभा रहे हैं। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
अपनी ऑल टाइन इलेवन में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी शेन वार्न को दी है तो वहीं तेज गेंदबाज के रूप में वसीम अकरम, जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैकग्राथ निभाएगें। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
यहां देखिए ट्रेस्कोथिक के द्वारा चुने गए ऑल टाइम इलेवन टीम –
एलिस्टर कुक, ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रयान लारा, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न, वासिम अकरम, जेम्स एंडरसन, ग्लेंन मैकग्राथ
.@Trescricket picks his All Time XI - and it's another seriously impressive team! pic.twitter.com/crFwH4qq1E
— Lord's Ground (@HomeOfCricket) September 1, 2016