Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी बनेंगे ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम के कोच

5 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व महान बल्लेबाज माइकल हसी अस्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के हेड कोच बन सकते हैं। उन्हें अगले साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए यह अहम जिम्मेदारी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 05, 2016 • 15:39 PM
माइकल हसी बनेंगे ऑस्ट्रेलिया की टी-20 के कोच
माइकल हसी बनेंगे ऑस्ट्रेलिया की टी-20 के कोच ()
Advertisement

5 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व महान बल्लेबाज माइकल हसी अस्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के हेड कोच बन सकते हैं। उन्हें अगले साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

पढ़ें: कप्तान धोनी की मुसीबत बढ़ी, ODI सीरीज में इंग्लैंड टीम में लौटेंगे दो बड़े खिलाड़ी

खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम का कोच बनने की रेस में माइकल हसी सबसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के व्यस्त शेड्यूल के चलते तीनों फॉर्मेट के कोच डेरेन लैहमन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ नहीं रह पाएंगे। जिसके कारण टी-20 टीम के लिए अस्थायी कोच की नियुक्ति की जाएगी।   

Trending


PHOTOS: देखिए वर्ल्ड की टॉप 5 सबसे हॉट और खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स

गौरतलब है कि फरवरी में ऑस्ट्रेलिया को घर मे श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 फरवरी को है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अगले दिन 23 फरवरी से भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। 

इसके चलते श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे और कोच डेरेन लैहमन को भी काफी दिन पहले ही भारत आना होगा। 

अस्थायी कोच की रेस में रिकी पोटिंग, शेन वॉर्न और जेसन गिलस्पी भी शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा संभावना माइकल हसी के नाम की है। 

OMG: न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का रिकॉर्ड

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS