Mohammed Shami asked to play today's Vijay Hazare final in Delhi ()
20 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है। चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे तेंज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैदान पर वापसी कर ली है।
आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बंगाल और तमिलनाडु के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में बंगाल की टीम में शमी को शामिल किया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने रविवार को ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि फाइनल टक्कर के लिए शमी बंगाल के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में मोहाली टेस्ट मैच के दौरान शमी चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वह बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके।