20 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम दूसरी पारी में केवल 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके कारण भारत की टीम ने इंग्लैंड को 405 रन का टारगेट दिया। कोहली का लाजबाव कैच लपककर कर बेन स्टोक्स ने किया वर्ल्ड को हैरान, कोहली भी रह गए हक्का बक्का
एक और जहां कोहली 81 रन पर आउट हुए तो वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मज शमी ने अपनी बल्लेबाजी से एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है। युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद पर 19 रन बनाए। अपनी पारी मे शमी ने 2 छक्के जमाए। ऐसा करते ही मोहम्मद शमी ने दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए कुल 3 छक्के जमाए। पहली पारी में भी शमी ने 1 छ्क्का जमाया था। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को