EXCLUSIVE: टिम साउथी के इस कैच ने बदला मैच का रूख, खुद धोनी रह गए हैरान ()
21 अक्टूबर. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 रन हराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की।
उमेश यादव की इस गेंद ने किया कमाल, गुप्टिल हुए हताश
भारत दौरे पर न्यूजीलैंड टीम की यह पहली जीत है। आज के मैच में भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉर रहे और सबसे बड़ी बात ये रही की कोहली केवल 9 रन बनाकर आउट हुए।
टॉम लैथम ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ इस सीरीज में किया ये नायाब करिश्मा
लेकिन धोनी और केदार जाधव ने बीच के ओवरों में शानदार पॉर्टनरशिप कर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन 139 रन के योग पर केदार जाधव पवेलियन पहुंच गए। जिसके बाद धोनी ने पांड्या के साथ पारी को आगे बढ़ाया और एक समय ऐसा लग रहा था कि धोनी और पांड्या भारत को जीत के द्वार पर पहुंचा देगें।