चेतेश्वर पुजारा ने राहुल द्रविड़ को दी चुनौती, किया ऐसा कमाल ()
11 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पुजारा अपने करियर का 8वां शतक जमाया। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट के 53 पारियों में नंबर 3 पर खेलते हुए 8 शतक जमाने में कामयाबी पाई है। कमाल करते हुए मुरली विजय ने धोनी को इस मामले में दी टक्कर
ऐसा करते ही पुजारा संयुक्त रूप से ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 8 शतक जमाए थे। मोहिंदर अमरनाथ ने 66 पारियों मं ऐसा कारनामा किया था औऱ साथ ही दिलीप वेंगसरकर ने 74 पारियों में 8 शतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे। पुजारा के साथ हुआ ऐसा कि उनकी वाइफ पुजा पावरी झूम- झूम कर नाच उठी: VIDEO
वैसे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड किसी और के नाम नहीं बल्कि महान राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ ने 28 शतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए जमाए हैं।
क्रिस वॉक्स की इस बाउंसर से बाल - बाल बचे चेतेश्वर पुजारा, हो सकते थे बुरी तरह घायल