धोनी बनानेें वाले है वनडे क्रिकेट का ऐसा रिकॉर्ड जो सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ()
16 अक्टूबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कुछ ही पलों में धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में भारत के कप्तान धोनी के लिए वनडे क्रिकेट में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है।
भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड
धोनी ने अबतक वनडे में कुल 8918 रन बनाए हैं और 9000 रन पूरे करने में केवल 82 रन पीछे हैं। यदि मिस्टर कूल इस सीरीज में 82 रन बना लेगें तो भारत के तरफ से ऐसे 5वें बल्लेबाज बन जाएगें जिन्होंनो वनडे में 9000 रन पूरे किए हो।
BREAKING: रियलिटी शो बिग बॉस में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी प्रतिभागी के रूप में पहुंची
भारत के तरफ से ऐसा सिर्फ सचिन, गांगुली, राहुल द्रविड़ और अजहर के नाम है।