Advertisement
Advertisement
Advertisement

ब्रेकिंग: धोनी ने बताया कब लेगें वो क्रिकेट से रिटायरमेंट

12 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी के जीवन पर बनी फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। धोनी के फैन्स के लिए यब बहुत बड़ी खुशखबरी है। जबसे ट्रेलर रिलीज हुई है तब से क्रिकेट फैन्स

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 12, 2016 • 19:16 PM
 ब्रेकिंग: धोनी ने बताया कब लेगें वो क्रिकेट से रिटायरमेंट
ब्रेकिंग: धोनी ने बताया कब लेगें वो क्रिकेट से रिटायरमेंट ()
Advertisement

12 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी के जीवन पर बनी फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। धोनी के फैन्स के लिए यब बहुत बड़ी खुशखबरी है। जबसे ट्रेलर रिलीज हुई है तब से क्रिकेट फैन्स 30 सितंबर का इंतजार बड़ी बेसरबी से कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

अपने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर मीडिया से बात करते हुए धोनी ने कई बातों का खुलासा किया। लेकिन इस अवसर पर एक बार फिर जब धोनी से उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चा हुई । फिल्म के रिलीज के वक्त किसी ने धोनी से पुंछा कि जब आपने क्रिकेट में करियर शुरु किया था तो आपको एहसास था कि आप यहां तक पहुंचेगें। इसके अलाव कब आप क्रिकेट को अलविदा कहना चाहेगें? ब्रेकिंग: रोहित शर्मा का टेस्ट करियर समाप्त

Trending


धोनी ने एक बार फिर से अपने मजाकिया अंदाज में इस सवाल का जबाव दिया सीधा सवाल पुंछो ना आगे की लाइन हटाओ। .

धोनी ने कहा कि जब मैं शुरुआत में क्रिकेट खेलना शुरु किया तो मैं नहीं जानता था कि मैं यहां तक पहुंच जाउंगा। इंडिया ए में खेलते हुए मेरा परफॉर्मेंस शानदार रहा तो मुझे लगा था कि मैं भारत के लिए क्रिकेट खेल सकता हूं।

अपने रिटायरमेंट के बारे में धोनी ने तैराकी के सौदागर माइकल फेल्प्स के बारे में उदहरण देते हुए बताया कि ” फेल्प्स ने ओलंपिक में अबतक 22 गोल्ड मेडल जीतकर जो इतिहास बनाया है वो अद्भभूत है। माइकल फेल्प्स ने अपने पहले ओलंपिक में 6 गोल्ड मेडल जीते थे जो अपने – आप में एक बड़ी बात थी। इसके बाबजूद फेल्प्स नहीं रूके और बीजिंग ओलंपिक 2008 में अपनी ही रिकॉर्ड तोड़कर कमाल कर दिया। बीच मैदान पर रोहित शर्मा हुए हादसे का शिकार, बाल - बाल बचे

इसके अलावा भी वो लंदन ओलंपिक में भी अपने मेडल जीतने की भूख को बनाए रहे यहां तक कि रियो में भी माइकल का जादू चल रहा है। लंदन ओलंपिक के बाद भी फेल्प्स रिटायरमेंट ले सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप कितना अपने देश के लिए अपने तरफ से भागीदारी दे सकते हैं। इट्स ऑल अवाउट आप इस समय अपने गेम को कितना इंज्वाय कर रहे हैं और कितने समय तक अपने आप को फिट रखकर आगे बढ़ना चाहते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS