4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKERNMORE)। एबी डिविलियर्स की किताब "एबी: द ऑटोबायोग्राफी" के रिलीज होने से पहले ही कई बातों का खुलासा हो रहा है। ऐसे में एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए अपने साक्षात्कार में डिविलिययर्स ने कोहली के बारे में कहा है कि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज है और मेरे साथ उसकी तुलना करना बईमानी है। OMG: क्या कोहली टेस्ट क्रिकेट में बने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाएगें ?
इसके अलावा डिविलियर्स ने कहा कि 15 साल की उम्र तक मैने रग्बी, हॉकी और टेनिस जैसे गेम खेले लेकिन क्रिकेट मेरे लिए नंबर वन गेम है जिससे मैं बेइंतहा प्यार करता हूं। OMG: मनीष पांडे की कप्तानी में भारत ए ने रचा इतिहास
भारत में साल 2008 में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 217 रन की पारी डिविलियर्स के अनुसार सबसे यादगार पारी थी और साथ ही एबी ने कहा कि यह पारी मेरे करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी, इस पारी के बाद ही मुझे लगा था कि मैं अपने करियर में बड़ी पारी खेल सकता हूं। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..