Advertisement

BREAKING: एबी डिविलियर्स ने किया कोहली के बारे में ये बड़ा और हैरत भरा ऐलान

4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKERNMORE)। एबी डिविलियर्स की किताब "एबी: द ऑटोबायोग्राफी" के रिलीज होने से पहले ही कई बातों का खुलासा हो रहा है। ऐसे में एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए अपने साक्षात्कार में डिविलिययर्स ने कोहली के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 04, 2016 • 14:58 PM
एबी डिविलियर्स ने किया कोहली के बारे में ये बड़ा और हैरत भरा ऐलान
एबी डिविलियर्स ने किया कोहली के बारे में ये बड़ा और हैरत भरा ऐलान ()
Advertisement

4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKERNMORE)। एबी डिविलियर्स की किताब "एबी: द ऑटोबायोग्राफी" के रिलीज होने से पहले ही कई बातों का खुलासा हो रहा है। ऐसे में एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए अपने साक्षात्कार में डिविलिययर्स ने कोहली के बारे में कहा है कि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज है और मेरे साथ उसकी तुलना करना बईमानी है। OMG: क्या कोहली टेस्ट क्रिकेट में बने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाएगें ?

इसके अलावा डिविलियर्स ने कहा कि 15 साल की उम्र तक मैने रग्बी, हॉकी और टेनिस जैसे गेम खेले लेकिन क्रिकेट मेरे लिए नंबर वन गेम है जिससे मैं बेइंतहा प्यार करता हूं। OMG: मनीष पांडे की कप्तानी में भारत ए ने रचा इतिहास

Trending


भारत में साल 2008 में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 217 रन की पारी डिविलियर्स के अनुसार सबसे यादगार पारी थी और साथ ही एबी ने कहा कि यह पारी मेरे करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी, इस पारी के बाद ही मुझे लगा था कि मैं अपने करियर में बड़ी पारी खेल सकता हूं। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

इसके साथ – साथ डिविलियर्स ने सहवाग के द्वारा के साल 2008 में चेन्नई में खेले गए 319 रन के पारी के बारे में बताया कि सहवाग के द्वारा खेला गया यह पारी टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। डिविलियर्स का खुलासा, आईपीएल में हुआ था उनका अपमान

इस साक्षात्कार में डिविलियर्स ने कहा है कि आईपीएल में कोहली ओर क्रिस गेल के साथ एक ही टीम में खेलना गर्व की बात है। दोनों खिलाड़ी महान हैं और अपने गेम में कमाल करते रहते हैं। हम तीनों अब काफी अच्छे दोस्त हो चुके हैं और अब हमारे बीच किसी प्रकार की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।

डिविलियर्स कोहली को अपना फेवरेट इंडिया क्रिकेटर मानते हैं।

इसके अलावा वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बारे में डिविलिर्स ने कहा कि मेरे क्रिकेट करियर में सबसे खराब दिन वो ही था। हमारी टीम ने अच्छा खेल खेला लेकिन कई कैच मिस हुए थे जिसका हमें खामियाजा भूगतना पड़ा था। OMG: इस दिग्गज का हैरान करने वाला बयान, कोहली रोहित शर्मा से अच्छा फील्डर है यह भारतीय गेंदबाज


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS