Throwback: जब सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वनडे में पहला शतक ()
9 सितंबर (CRICKETNMORE) । क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर के लिए आजका दिन बेहद ही खास है। क्योंकि आज के ही दिन साल 1994 को सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया था। विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज
सचिन ने पहला वऩडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को खेला जिसके बाद से लगभग 78 वनडे मैच के बाद भारत के इस मास्टर ब्लास्टर को वनडे में पहला शतक नसीब हुआ था। युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब बनेगें युवी दुल्हा
कैसे लगाया सचिन ने वनडे का पहला शतक..