Advertisement

Throwback: जब सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वनडे में पहला शतक

9 सितंबर (CRICKETNMORE) । क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर के लिए आजका दिन बेहद ही खास है। क्योंकि आज के ही दिन साल 1994 को सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेलते हुए अपने वनडे

Advertisement
Throwback: जब सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वनडे में पहला शतक
Throwback: जब सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वनडे में पहला शतक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 09, 2016 • 05:01 PM

9 सितंबर (CRICKETNMORE) । क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर के लिए आजका दिन बेहद ही खास है। क्योंकि आज के ही दिन साल 1994 को सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया था। विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 09, 2016 • 05:01 PM

सचिन ने पहला वऩडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को खेला जिसके बाद से लगभग 78 वनडे मैच के बाद भारत के इस मास्टर ब्लास्टर को वनडे में पहला शतक नसीब हुआ था। युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब बनेगें युवी दुल्हा

Trending

कैसे लगाया सचिन ने वनडे का पहला शतक..

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सचिन ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाजों की जमकर धूनाई की।

यूं तो सभी क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित को पहले से यकिन था कि सचिन आने वाले समय में बेहतर बल्लेबाज साबित होगें लेकिन 70 से ज्यादा वनडे मैच खेलने के बाद भी शतक नहीं बना पाना उस समय हर किसी को हजम नहीं हो पा रहा था। BREAKING: भारतीय खिलाड़ी ने महान सचिन की काबिलियत पर उठाए सवाल

लेकिन 9 सिंतबर 1994 को सचिन ने कमाल किया और 110 रन की पारी खेली । अपने वनडे करियर के पहले शतक में सचिन ने पहले तो पचास रन केवल 43 गेंद पर ठोक डाले ।

इसके बाद सचिन ने अपनी बल्लेबाजी का खूबसूरत नजारा दिखाया और शतक जमाकर अपने करिश्माई तेवर की असल शुरुआत कर दी । जहीर खान के नाम है न्यूजीलैंड के खिलाफ ये गजब रिकॉर्ड, कोहली और धोनी कभी नहीं बना पाएगें

इस ऐतिहासिक मैच में सचिन ने 110 रन की पारी खेली जिसके सहारे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 246 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मैच 31 रन से हार गई थी।

शानदार पारी के लिए सचिन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। BREAKING: कोहली और डिविलियर्स से बेेहतर है धोनी, महान ऑलराउंडर का बयान

पहले शतक के बाद सचिन ने किया हैरत भरा कारनामा

एक तरफ जहां सचिन ने वनडे में पहला शतक जमाने के लिए 5 साल का समय लिया लेकिन इसके बाद सचिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

नवंबर 1989 से लेकर सितंबर 1994 तक सचिन ने वनडे में 2126 रन 32.71 की बल्लेबाजी औसत के साथ रन बनाए जिसमें 17 अर्धशतक शामिल थे। इसके बाद सितंबर 1994 से अपने पूरे करियर में सचिन ने जो धमाका किया वो असाधारण था। इस दौरान सचिन ने 377 पारियां खेली और 16300 रन जमाए। OH GOD: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया उलटा बयान, सचिन नहीं है महान यह खिलाड़ी है

गौरतलब है कि अपने वनडे करियर में सचिन ने कुल 463 मैच खेलते हुए 18426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक और 96 पचास शामिल है। BREAKING: वर्ल्ड कप 1983 पर बनेगी फिल्म, महान कपिल देव का किरदार निभाएगा यह बड़ा अभिनेता

सचिन के टेस्ट और वनडे को मिलाकर देखा जाए तो सचिन ने 100 शतक जमाए हैं जो एक विश्व किर्तीमान है जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है।

Advertisement

TAGS
Advertisement