Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तानी टीम की कप्तानी दुनिया का सबसे मुश्किल काम : मिस्बाह

पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी को दुनिया का सबसे मुश्किल काम बताया है। मिस्बाह ने कहा कि खेलों

Advertisement
Pakistan captaincy among toughest job in sports Sa
Pakistan captaincy among toughest job in sports Sa ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 10, 2015 • 05:38 PM

नई दिल्ली, 10 मार्च (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी को दुनिया का सबसे मुश्किल काम बताया है। मिस्बाह ने कहा कि खेलों की दुनिया में यह पांच सबसे मुश्किल कामों में से एक है। आपसे बहुत उम्मीद की जाती है और जब आप इन्हें पूरी नहीं कर पाते तो आपकी कड़ी आलोचना होती है। कई बार तो यह अनावश्यक होती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 10, 2015 • 05:38 PM

उन्होंने कहा, ‘‘हर अगले दिन आप निशाने पर होते हो और इसका टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खिलाड़ी आहत होते हैं। उनके परिजन आहत होते हैं और टीम की एकाग्रता भंग होती है।"

Trending

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान शुरूआती दो मैच हार गया लेकिन अब लगातार तीन मैच जीतने से वह क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया। इस बीच टीम को कई विवादों से जूझना पड़ा। पिछले पांच साल से टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे मिस्बाह की वनडे में स्थिति यह है कि यदि वह रन बनाते हैं और टीम हार जाती है तो तब भी उनकी आलोचना होती है और यदि वह रन नहीं बनाते हैं लेकिन टीम जीत जाती है तब भी वह आलोचकों के निशाने पर होते हैं। जब पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज से हार गया तो लाहौर में मिस्बाह के पुतले जलाये गये और मुल्तान में टीम का जनाजा निकाला गया।

Advertisement

TAGS
Advertisement