वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ()
सितंबर 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के चीफ कोच फिल सिमंस को बर्खास्त कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक सिमंस को रणनीतिक एप्रोच में मतभेद के चलते पद से हटाया गया।
बोर्ड के सीईओ माइकल मुईरहेड ने मंगलवार को सिमंस को हटाए जाने की औपचारिक जानकारी दी। वर्ल्ड क्रिकेट के 6 ऐसे सेक्स स्कैंडल जिससे क्रिकेट जगत हुआ बदनाम।
गौरतलब है कि 10 सितंबर को हुई बोर्ड निर्देशकों की बैठक में ही यह फैसला लिया गया था। बोर्ड के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के आधार पर सिमंस को उनके विवादास्पद बयानों और टीम के अंदर सांस्कृतिक तथा रणनीतिक मतभेद के चलते पद से हटाया गया है।