धोनी और युवराज के 2019 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर MSK प्रसाद ने दिया सनसनीखेज बया ()
25 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई बार 2019 वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं। साल की शुरूआत में कप्तानी छोड़ने के बाद भी उन्होंने यही कहा कि अब उनका लक्ष्य भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप खेलना है। दूसरी तरफ तीन साल बाद भारत की वन डे टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला युवराज सिंह का भी कुछ ऐसा ही प्लान है।
लेकिन टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के हाल ही के बयान से इन दोनों दिग्गजों को बड़ा झटका लग सकता है।
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में में 2-1 की जीत में धोनी और युवी की भूमिका की तारीफ की। इसके साथ-साथ उन्होंने इन दो खिलाड़ियों के 2019 में होने वाले वर्ल्ड में खेलने की बात को लेकर कहा कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।