टूट सकता है धोनी और युवराज के 2019 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना, MSK प्रसाद ने दिया सनसनीखेज बयान
25 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई बार 2019 वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं। साल की शुरूआत में कप्तानी छोड़ने के बाद भी उन्होंने यही कहा कि अब उनका लक्ष्य
25 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई बार 2019 वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं। साल की शुरूआत में कप्तानी छोड़ने के बाद भी उन्होंने यही कहा कि अब उनका लक्ष्य भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप खेलना है। दूसरी तरफ तीन साल बाद भारत की वन डे टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला युवराज सिंह का भी कुछ ऐसा ही प्लान है।
लेकिन टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के हाल ही के बयान से इन दोनों दिग्गजों को बड़ा झटका लग सकता है।
Trending
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में में 2-1 की जीत में धोनी और युवी की भूमिका की तारीफ की। इसके साथ-साथ उन्होंने इन दो खिलाड़ियों के 2019 में होने वाले वर्ल्ड में खेलने की बात को लेकर कहा कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।
जरूर पढ़ें: टी20 में टीम इंडिया का हाल बुरा, पुराना रिकॉर्ड इंग्लैंड के साथ
एमएसके प्रसाद ने कहा कि “यह केवल सीरीज जीतने की बात नही हैं। इस जीत के लिए हमनें काफी मेहनत की, यह जीत आसान बिल्कुल नहीं थी।
“इस टूर्नामेंट ने हमें शानदार मौके दिए और सिलेक्टर के रूप में हमने जो कुछ फैसले किए वे अच्छे रहे जैसे कि युवराज और केदार को टीम में शामिल करना और धोनी ने भी रन बनाए। सीरीज जीतने के अलावा ये चीजें शानदार रही।’’
इसके अलावा एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘‘धोनी और युवराज के 2019 वर्ल्ड कप का हिस्सा होने पर बात करना जल्दबाजी होगी। हम उन चीजों के बारे में अभी बात नहीं कर सकते जिसमें 800 या इससे अधिक दिन बचे हों।’’ उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज है। वह एक अमूल्य संपत्ति हैं।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
प्रसाद ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 की जीत के दौरान वह मध्यक्रम को लेकर थोड़ा चिंतित थे जिसके कारण चयनकर्ताओं को युवराज को वापसी करानी पड़ी लेकिन यह कोई जुआ नहीं था।
गौरतलब है कि युवराज औऱ धोनी ने मिलकर कटक वन डे में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 256 रन की साझेदारी करी थी जिसकी बदौलत टीम ने 381 रन का विशाल स्कोर बनाया था। युवी ने 150 और धोनी ने 134 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी।