Advertisement

BREAKING: महज 29 साल में इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट फैन्स हैरान

22 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान प्रेट्सोंन मोम्मसेन ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। प्रेट्सोंन मोम्मसेन केवल 29 साल के हैं ऐसे में यह खबर आने से क्रिकेट फैन्स चौंक गए हैं। दूसरे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 22, 2016 • 01:21 AM
BREAKING: मजह 29 साल में इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट फैन्
BREAKING: मजह 29 साल में इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट फैन् ()
Advertisement

22 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान प्रेट्सोंन मोम्मसेन ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। प्रेट्सोंन मोम्मसेन केवल 29 साल के हैं ऐसे में यह खबर आने से क्रिकेट फैन्स चौंक गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को

आपको बता दें कि प्रेट्सोंन मोम्मसेन ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की कप्तानी की थी और साथ टी- 20 वर्ल्ड कप 2016 में भी स्कॉटलैंड टीम के कप्तान के तौर पर खेले थे।

Trending


वर्ल्ड 2015 के क्वालीफाई मुकाबलों में प्रेट्सोंन ने 86.66 की औसत से 522 रन बनाये थे और साथ ही यूनाइटेड अरब अमीरात की टीम के खइलाफ फाइनल मैच में शानदार 139 रनों की पारी भी खेली थी। जब मोहम्मद शमी ने कोहली की फील्डिंग का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

प्रेट्सोंन मोम्मसेन ने अपने वनडे करियर में कुल 42 मैच खेलते हुए 1101 रन बनाए हैं जिसमें मोम्मसेन ने 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं। टी- 20 में मोम्मसेन ने 24 मैच खेलते हुए 419 रन बनाए हैं। मैच के बाद कोहली का दिखा नया अंदाज, पहली बार की ऐसी कमेंट्री की दंग रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

मोम्मसेन ने संन्यास लेते हुए अपने स्पीच में सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया हैं जिन्होंने उनकी टीम और उनता करियर के दौरान साथ दिया था। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, अदाएं आपको दिवाना बना देगी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS