झटका: धोनी का साथी क्रिकेटर दूसरे वनडे से बाहर
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर| भारतीय एकदिवसीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला में गुरुवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे।
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर| भारतीय एकदिवसीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला में गुरुवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की टीम ने मंगलवार को रैना की दूसरे एकदिवसीय से अनुपस्थित रहने की घोषणा करते हुए कहा कि बुखार से पीड़ित रैना की ठीक होने के लिए अभी और समय की जरूरत है।
OMG: कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया
रैना बीमारी के चलते धर्मशाला में 16 अक्टूबर को हुए श्रृंखला के पहले मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
बीसीसीआई की चिकित्सकीय टीम ने रैना को पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए थोड़ा और आराम करने की सलाह दी है। हालांकि बीसीसीआई ने रैना की जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को श्रृंखला में शामिल किए जाने की अभी घोषणा नहीं की है।
BREAKING: गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा की वापसी, फिर से दिखेंगे क्रिकेट के मैदान पर
धर्मशाला में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी थी। इससे पहले मेजबान टीम ने कीवी टीम को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भी हराया था।
खुलासा: कोहली के इस शतकीय पारी से खासा लगाव है सौरव गांगुली को
दिल्ली के बाद श्रृंखला का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 23 अक्टूबर को मोहाली में, चौथा मुकाबला 26 अक्टूबर को रांची में और पांचवां एकदिवसीय मुकाबला 29 अक्टूबर को विजाग में खेला जाएगा। इससे पहले रैना रणजी ट्रॉफी में भी अपनी टीम उत्तर प्रदेश के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए थे।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi