झटका: धोनी का साथी क्रिकेटर दूसरे वनडे से बाहर ()
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर| भारतीय एकदिवसीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला में गुरुवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की टीम ने मंगलवार को रैना की दूसरे एकदिवसीय से अनुपस्थित रहने की घोषणा करते हुए कहा कि बुखार से पीड़ित रैना की ठीक होने के लिए अभी और समय की जरूरत है।