रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक का असम को ठोस जवाब ()
मुंबई 30 अक्टूबर | कर्नाटक ने रॉबिन उथप्पा (128), कप्तान करुण नायर (145) और स्टुअर्ट बिन्नी (156) की बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत असम को ठोस जवाब देते हुए नौ विकेट पर 570 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चल रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक असम ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं।