2016 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन ()
21 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में भारत को मिली शानदार विजय के साथ ही नंबर 1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन साल 2016 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने इस मामले में श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हैराथ को पीछे छोड़ा।
VIDEO: अफगान में मिला नया धोनी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगा हेलीकॉप्टर शॉट
दूसरे टेस्ट मैच का पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले अश्विन के नाम 53 विकेट थे। पहले उन्होंने बेन डकैट को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा कर रंगना हेराथ के 54 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके बाद जफर अंसारी को अपना 55वां शिकार बनाकर उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।