Advertisement

रविचंद्रन अश्विन हैं गेंदबाजी के डॉन ब्रेडमैन, स्टीव वॉ हुए अश्विन के दीवाने

15 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें गेंदबाजी का डॉन ब्रेडमैन बताया है। वॉ ने कहा कि भारत दौरे पर

Advertisement
Ravichandran Ashwin Is Don Bradman Of Bowling says Steve Waugh
Ravichandran Ashwin Is Don Bradman Of Bowling says Steve Waugh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2017 • 09:58 AM

15 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें गेंदबाजी का डॉन ब्रेडमैन बताया है। वॉ ने कहा कि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अश्विन से बचकर रहना होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2017 • 09:58 AM

अश्विन की तारीफ करते हुए स्टीव वॉ ने कहा, “ अश्विन इस समय गेंदबाज़ी के डॉन ब्रेडमैन है। जो वह कर रहें हैं वो अविश्वसनीय है। ऑस्ट्रेलियन टीम को अश्विन की गेंदबाजीसे बचनें के तरीके निकालने होंगे। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो हमारे पास जीतने का मौका होगा। खिलाड़ियों को दवाब में शांत रहने की जरूरत होगी।“

Trending

वॉ  ने कहा “ इस समय अश्विन जिस तरह खेल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।  अश्विन के आंकड़े हिलाकर ऱख देने वाले हैं।  

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ, 3 बड़े खिलाड़ी बाहर

हम आपको बता दें कि हाल ही में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में  अश्विन ने अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे किए।  उन्होंने यह कारनामा 45 मैचों में ही पूरा कर दिया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ डेनिस लिली है, उन्होंने 250 विकेट का यह कारनामा 48 मैचों में पूरा किया था.

साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। जिसके चलते उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड भी चुना गया।

जरूर पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची भारत, लेकिन एयरपोर्ट पर करना पड़ा शर्मनाक स्थिति का सामना

 

Advertisement

TAGS
Advertisement